- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- इंदापुर में 419 लोगों पर...
Pune News: इंदापुर में 419 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

भास्कर न्यूज, इंदापुर। इंदापुर नगर परिषद के पंचवर्षीय चुनाव चल रहे हैं और आने वाले समय में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनाव भी घोषित होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इंदापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और बारामती विभागीय अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में इंदापुर पुलिस थाना क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया गया। इंदापुर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विलास नाले ने जानकारी दी कि कुल 419 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
इंदापुर तहसील में छोटे-मोटे झगड़ों, विवादों और दंगों जैसी घटनाओं को रोकने और चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए, बीएनएनएस 126 के तहत 223 आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उनसे तहसीलदार और दंडाधिकारी के समक्ष बॉन्ड लिखवाकर उन्हें समझाया गया है। वहीं, दो या दो से अधिक मामले दर्ज होने वाले कुल 175 सक्रिय आरोपियों पर बीएनएनएस की धारा 129 के तहत कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक, बारामती विभाग ने इन आरोपियों से दो वर्ष का अंतिम बंधपत्र लिखवाकर उन्हें समझ-पत्र दिया है। इससे बार-बार अपराध करने वाले और समाज में भय पैदा करने वाले लोगों पर पुलिस का नियंत्रण और अधिक प्रभावी हो गया है। इंदापुर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की धारा 93(बी) के तहत 18 शराब विक्रेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर दहशत फैलाने वाले इंदापुर तहसील के निमगांव केतकी के दो लोगों के खिलाफ जिले के इंदापुर, बारामती, पुरंदर, दौंड और हवेली इन पांच तहसीलों से 2 वर्ष के लिए तड़ीपार की कार्रवाई की गई है।
तहसील में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रतिबंधात्मक उपाय जारी हैं। दोबारा अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- विलास नाले, वरिष्ठ प्रभारी पुलिस निरीक्षक, इंदापुर
Created On :   1 Dec 2025 3:01 PM IST












