Pune News: बारामती में सभी सीटों, तलेगांव ताभाड़े में 4 व लोनावला में 2 सीटों पर चुनाव स्थगित

बारामती में सभी सीटों, तलेगांव ताभाड़े में 4 व लोनावला में 2 सीटों पर चुनाव स्थगित
  • बारामती नगर परिषद का मतदान अब 20 दिसंबर को
  • बारामती नगर परिषद चुनाव में फिर आया नया मोड़
  • दौंड के वार्ड 9 की सीट पर भी चुनाव स्थगित

भास्कर न्यूज, पुणे। न्यायिक अपील दायर होने के कारण बारामती नगर परिषद का चुनाव आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही पुणे जिले के तलेगांव दाभाडे नगर परिषद की 6 और लोनावला नगर परिषद की 2 सीटों का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है। अब यह चुनाव 20 दिसंबर को होगा। राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरेश काकानी ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। उनके पत्र के अनुसार, अब जिलाधिकारी 4 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम घोषित करेंगे। इसके बाद नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक होगी। 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना और परिणाम 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

न्यायिक अपील दायर होने के कारण बारामती नगर परिषद का चुनाव आगे बढ़ा दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरेश काकानी ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। उनके पत्र के अनुसार, अब जिलाधिकारी 4 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम घोषित करेंगे। इसके बाद नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक होगी। अगर आवश्यक हुआ तो, चुनाव चिन्ह आवंटित करने और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित करने की तारीख 19 दिसंबर होगी। 20 दिसंबर को मतदान संपन्न होगा। मतगणना और परिणाम 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग के इस निर्णय से बारामती में नगराध्यक्ष पद सहित नगरसेवक पद के सभी उम्मीदवार असमंजस में पड़ गए हैं। यह न्यायिक प्रक्रिया केवल दो सीटों के विवाद के कारण उत्पन्न हुई थी। पहले यह तय हुआ था कि इन दो सीटों का मतदान बाद में कराया जाएगा और नगराध्यक्ष पद सहित अन्य सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया 2 दिसंबर को ही संपन्न होनी थी। ऐसी स्थिति में, आयोग द्वारा यह निर्णय दिए जाने से भ्रम की स्थिति बन गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने सहित सभी प्रक्रियाएं नए सिरे से संपन्न होंगी, इसलिए उन सीटों के बारे में भी अनिश्चितता है जो पहले ही निर्विरोध हो चुकी थीं।

दौंड के वार्ड 9 की सीट पर भी चुनाव स्थगित

दौंड नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 'अ' सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी निलप्रसाद चव्हाण ने दी। यह स्थगन इसलिए हुआ है क्योंकि वार्ड नंबर 9 'अ' की उम्मीदवार रेणुका विजय थोरात के आवेदन पर आपत्ति जताई गई थी, और चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा आपत्ति खारिज किए जाने के बाद, थोरात ने इस संबंध में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। चुनाव निर्णय अधिकारी निलप्रसाद चव्हाण ने बताया कि न्यायालय में अपील के कारण इस सीट पर चुनाव को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। लेकिन, अन्य सभी वार्डों में चुनाव प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी और इसमंर कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, पूरी नगरपालिका के चुनाव की मतगणना के संबंध में क्या निर्णय लेना है, इसके लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मार्गदर्शन लिया जाएगा।

Created On :   1 Dec 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story