- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- विधायक की मर्सिडीज कार ने बच्ची को...
Pune City News: विधायक की मर्सिडीज कार ने बच्ची को टक्कर मारी, दुर्घटना का वीडियो वायरल

भास्कर न्यूज, पुणे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शिरूर से विधायक ज्ञानेश्वर कटके की मर्सिडीज कार ने बच्ची को टक्कर मार दी है। दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। दुर्घटना रविवार दोपहर दो बजे के आसपास पुणे-अहिल्यानगर हाईवे पर शिरूर के बोर्हाड़ेमला इलाके में हुई। चार साल की घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विधायक कटके शादी समारोह से शिरूर की ओर आ रहे थे, तभी उनकी कार ने बालिका को जोरदार टक्कर मारी। घायल बच्ची का नाम शुभ्रा पंढरीनाथ बोर्हाड़े है। बोर्हाड़ेमला स्थित हुंडई शोरूम के सामने से शुभ्रा हाईवे पार कर रही थी। इस दौरान बच्ची अचानक एक कार की आड़ से विधायक कटके की काले रंग की मर्सिडीज कार (गाड़ी नंबर एमएच 12, एनएक्स 1391) के सामने आ गई। कटके के ड्राइवर ने जोरदार ब्रेक लगाया, लेकिन गाड़ी की गति के कारण शुभ्रा को सामने से तेज टक्कर लगी। इसमें वह उछलकर कुछ फुट दूर डामर की सड़क पर जा गिरी और घायल हो गई। विधायक कटके और उनके कार्यकर्ताओं ने कार से नीचे उतरकर शुभ्रा को मदद करते हुए उठाया और कार से अस्पताल में भर्ती कराया। किसी गंभीर चोट की जांच के लिए उसे आगे के इलाज के लिए पुणे शहर के केईएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
इस बीच विधायक कटके ने कहा कि कार के सामने अचानक आने से बच्ची को गाड़ी का धक्का लगा। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। आवश्यक सभी जांचें की गई हैं और बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। कटके ने कहा कि दुर्घटना के बाद विरोधी जानबूझकर झूठी जानकारी देकर आरोप लगा रहे हैं।
Created On :   1 Dec 2025 4:43 PM IST












