- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- 4 लाख की सुपारी में कराई चचेरे भाई...
Pune City News: 4 लाख की सुपारी में कराई चचेरे भाई की हत्या: मृतक के तीन दोस्त गिरफ्तार

- पत्नी के अनैतिक संबंधों पर शक के चलते अपने चचेरे भाई की हत्या
- मृतक के ही तीन दोस्तों को सुपारी देकर पूरी योजना को अंजाम दिया
भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे के गुजर निंबालकरवाडी क्षेत्र में सामने आए सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पत्नी के अनैतिक संबंधों पर शक के चलते अपने चचेरे भाई की हत्या कराने वाले अशोक कैलास पंडित ने यह वारदात अकेले नहीं की, बल्कि मृतक के ही तीन दोस्तों को सुपारी देकर पूरी योजना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में बैंक खाते से एक ही बार में 4 लाख रुपये निकाले जाने की जानकारी सामने आने के बाद यह पूरा षड्यंत्र उजागर हुआ।
पुलिस ने इस मामले में मृतक अजय कुमार गणेश पंडित के तीन दोस्तों – कृष्णकुमार विजय महतो वर्मा (21), सचिन कुमार शंकर पासवान (26) और रणजित कुमार धनुखी यादव (30) को गिरफ्तार किया है। वारदात 17 नवंबर को हुई थी। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर गुजर निंबालकरवाडी में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और चचेरे भाई अशोक कैलास पंडित को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
अशोक पंडित लेबर कॉन्ट्रैक्टर है। उसके खाते से निकाले गए 4 लाख रुपये पर पुलिस को संदेह हुआ कि हत्या में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पूछताछ के दौरान शुरू में आरोपी ने खुद को अकेला बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन शव को बांधने और बोरी में भरने जैसी प्रक्रिया अकेले कैसे की गई – जब पुलिस ने यह सवाल किया, तो वह टूट गया और पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।
खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीनों सह- आरोपियों की तलाश तेज की। जानकारी मिली कि वर्मा और पासवान पुणे से मुंबई की ओर भागने की फिराक में हैं और वहां से झारखंड फरार होने की योजना बना रहे हैं। इस पर भारती विद्यापीठ पुलिस ने कर्जत, कल्याण और ठाणे रेलवे पुलिस के सहयोग से दोनों को ठाणे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। इनके पास सुपारी की राशि में से 3 लाख 12 हजार रुपये बरामद हुए।
तीसरा आरोपी रणजित कुमार यादव प्रारंभ में पुलिस के साथ मिलकर शव खोजने और प्रथम साक्षीदार के रूप में सामने आया था, जबकि वह हत्या की साजिश में शामिल था। बाद में जांच में भूमिका स्पष्ट होने पर उसे भी हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर मामले के अन्य संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
Created On :   1 Dec 2025 5:22 PM IST












