Pune City News: भोसरी एमआईडीसी में एलपीजी सिलेंडर का भीषण विस्फोट

भोसरी एमआईडीसी में एलपीजी सिलेंडर का भीषण विस्फोट
एक श्रमिक गंभीर, पांच घायल

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। भोसरी एमआईडीसी क्षेत्र स्थित अंबिका पावडर कोटिंग कंपनी में एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर में अचानक भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें आग तेजी से फैलने से छह श्रमिक घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मनपा अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ऐसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 3:45 बजे कंपनी परिसर में एलपीजी गैस सिलेंडर से बड़ी मात्रा में गैस लीक होने लगी। गैस के प्रज्ज्वलन स्त्रोत के संपर्क में आते ही "वेपर क्लाउड एक्सप्लोजन" जैसा तीव्र विस्फोट हुआ। विस्फोट के साथ ही तेज आवाज, धधकती लपटें और काला धुआं उठने लगा, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। मुख्य अग्निशमन केंद्र पिंपरी, नेहरूनगर उपकेंद्र तथा भोसरी उपकेंद्र की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आंकलन किया और तत्परता से बचाव कार्य शुरू किया।

कंपनी में बड़ी संख्या में एलपीजी सिलेंडर मौजूद होने और आसपास भारी धुआं व गर्मी फैलने के कारण आग बुझाने में चुनौतियां बढ़ गई थीं, लेकिन दल ने प्रत्येक हिस्से की जांच कर कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग को सीमित क्षेत्र में नियंत्रित कर लिया। कार्रवाई में उपअग्निशमन अधिकारी गौतम इंगवले, दिलीप गायकवाड़ सहित 30 अग्निशमन कर्मियों ने सहयोग दिया।

घायल श्रमिकों सुनील कुमार, दाऊ कुमार, सुड्ड जयसवाल, सूरज जाटो, राहुल कुमार, आरवरोहित कुमार का समावेश है, जिसमें सुनील कुमार गंभीर हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अग्निशमन विभाग और संबंधित अधिकारी विस्फोट के कारणों की विस्तृत जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक रूप से सुरक्षा मानकों में लापरवाही, उपकरणों की देखरेख और गैस हैंडलिंग प्रक्रियाओं की जांच की जा रही है।

औद्योगिक सुरक्षा को लेकर चेतावनी

औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों का पालन न करना कई दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है। उपकरणों की नियमित जांच, रखरखाव और कर्मचारियों का सुरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य है। लापरवाही से ऐसी घटनाएं फिर दोहरा सकती हैं।

- विजयकुमार खरोटे, अतिरिक्त आयुक्त, मनपा

अग्निशमन विभाग का त्वरित प्रतिसाद

हादसे की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। धुआं, गर्मी और अतिरिक्त सिलेंडरों की मौजूदगी के बावजूद हमारा लक्ष्य हर कामगार को सुरक्षित बाहर निकालना और आगे के विस्फोट के खतरे को टालना था।

- ऋषिकांत चिपाड़े, अग्निशमन अधिकारी, मनपा

Created On :   1 Dec 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story