- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- बावधन-एनडीए रोड इलाके में देर रात...
Pune City News: बावधन-एनडीए रोड इलाके में देर रात दिखा तेंदुआ

भास्कर न्यूज, पुणे। बावधन खुर्द और एनडीए-पाषाण मेन रोड परिसर में रविवार देर रात 12.30 बजे एक तेंदुआ दिखाई देने की पुष्टि हुई है। तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसके बाद वन विभाग और रेस्क्यू टीम फाउंडेशन ने घटना की पुष्टि की। वायरल वीडियो वास्तविक है और इसकी सोमवार सुबह वन विभाग तथा रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर जाकर पुष्टि की गई। यह इलाका पौड़ रेंज के अंतर्गत आता है।
तेंदुआ देखने की जानकारी स्थानीय पूर्व नगरसेवक दिलीप वेड़ेपाटिल द्वारा तुरंत वन विभाग को दी गई, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों और स्टाफ ने सुबह स्पॉट का निरीक्षण किया। वन विभाग का मानना है कि तेंदुआ संभवतः राम नदी नाले के कॉरिडोर से होते हुए आगे बढ़ा होगा। एनडीए पहाड़ के आसपास और मुलशी क्षेत्र की दिशा में पहले भी तेंदुओं की मौजूदगी दर्ज होती रही है। इसलिए तेंदुआ की गतिविधि पूरी तरह स्वाभाविक माना जा रहा है। फिलहाल 1 दिसंबर की रात के बाद तेंदुए की दूसरी गतिविधि प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन इलाके में ट्रैप कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। टीम लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही है और आवश्यक होने पर पकड़ने की प्रक्रिया भी लागू की जाएगी।
घटना के बाद दिलीप वेड़ेपाटिल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से देर रात बाहर न निकलें, छोटे बच्चों और पालतू जानवरों को घर के बाहर अकेला न छोड़ें और क्षेत्र में चलते समय सतर्क रहें। वन विभाग ने भी नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि तेंदुआ कहीं दिखाई देता है या कोई स्पष्ट वीडियो/फोटो मिलता है, तो उसे तुरंत संबंधित विभाग को भेजें।
Created On :   1 Dec 2025 8:08 PM IST












