New Delhi News: एएसआई और राज्य सरकार द्वारा संरक्षित नहीं है धौम्य ऋषि का आश्रम, कोई कार्ययोजना का प्रस्ताव नहीं

एएसआई और राज्य सरकार द्वारा संरक्षित नहीं है धौम्य ऋषि का आश्रम, कोई कार्ययोजना का प्रस्ताव नहीं
  • आश्रम और श्री क्षेत्र रामेश्वर के लिए कोई कार्ययोजना का प्रस्ताव नहीं
  • राज्य सरकार द्वारा संरक्षित नहीं है धौम्य ऋषि का आश्रम

New Delhi News. केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र में शिरडी लोकसभा क्षेत्र के संगमनेर तालुका के धंदरफल में तपस्वी धौम्य ऋषि का आश्रम और तीर्थ स्थल रामेश्वर देवस्थान श्री क्षेत्र रामेश्वर न तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और न ही राज्य सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के अंतर्गत एक संरक्षित स्मारक है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान शिवसेना (उद्धव) सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि इसमें प्राचीन गर्भगृह के अवशेष हैं और छत एवं शेष भाग को एक आधुनिक संरचना के रूप में पुनर्निर्मित किया गया है। शेखावत ने बताया कि उक्त संरचनाओं के परिरक्षण और अनुरक्षण के लिए कोई कार्य योजना तैयार या प्रस्तावित नहीं की गई है।

Created On :   1 Dec 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story