Shirdi News: भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ साईं बाबा पुण्यतिथि उत्सव, फूलों और रोशनी से आकर्षक सजावट

भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ साईं बाबा पुण्यतिथि उत्सव, फूलों और रोशनी से आकर्षक सजावट
  • शिर्डी में भक्तिमय माहौल
  • शुरू हुआ साईं बाबा पुण्यतिथि उत्सव
  • साईं संस्थान को फूलों और विद्युत रोशनी से आकर्षक सजाया

Shirdi News. साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था की ओर से आयोजित 107वां साईबाबा पुण्यतिथि उत्सव बुधवार को भक्तिमय और मंगलमय वातावरण में आरंभ हुआ। सुबह 5.15 बजे काकड़ आरती के बाद 5.45 बजे साईं की प्रतिमा व पोथी की शोभायात्रा निकाली गई।

मुंबई-शिर्डी साई व्दारकामाई मंडल द्वारा विद्युत रोशनाई और ‘साईरत्न’ सजावट तथा ओडिशा के दानशूर भक्त सदाशिव दास के सहयोग से मंदिर परिसर में भव्य फूलों की सजावट की गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी भीमराज दराडे, अभियंता भिकन दाभाडे, अधिकारी विश्वनाथ बजाज सहित ग्रामीण और बड़ी संख्या में साईभक्त इस अवसर पर उपस्थित रहे।

व्दारकामाई में अखंड पारायण की शुरुआत की गई, जिसमें पदाधिकारी और अधिकारी अध्याय पढ़ने में शामिल हुए। दिनभर पाद्यपूजा, मध्यान्ह आरती, भजन, कीर्तन, धुपारती, भजन संध्या और रात 9.15 बजे पालखी जुलूस का आयोजन किया गया। पारायण के लिए व्दारकामाई रातभर खुला रखा गया।

संस्थान ने घोषणा की है कि 2 अक्टूबर को मुख्य उत्सव दिवस पर साईं मंदिर रातभर दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगा। भक्तों की सुविधा हेतु सभी प्रकार की व्यवस्था और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उत्सव के पहले दिन ही बड़ी संख्या में भक्त शिर्डी पहुंचे।


Created On :   1 Oct 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story