- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirdi
- /
- शुद्ध सोने की परत चढ़ी तांबे की...
Shirdi News: शुद्ध सोने की परत चढ़ी तांबे की छतरी सहित 23 लाख रुपए का चेक अर्पित, साईं चरणों में बड़ा दान

- चेन्नई के साई भक्त ने साईं चरणों में बड़ा दान दिया है
- सोने की परत चढ़ी तांबे की छतरी अर्पित
- 23 लाख रुपए का चेक सौंपा
Shirdi News. सबका मालिक एक और श्रद्धा-सबूरी का संदेश देने वाली पवित्र भूमि पर हर दिन देश-विदेश से साईं भक्त पहुंचकर बाबा के चरणों में श्रद्धापूर्वक दान अर्पित करते हैं। इसी कड़ी में चेन्नई के साईं भक्त जितेंद्र उमेडी ने साईंबाबा के समाधि मंदिर में 15 किलो वज़न की तांबे की छतरी, जिस पर 185 ग्राम शुद्ध सोने की परत चढ़ाई गई है, वो अर्पित की है। यह छतरी साईंबाबा की मूर्ति के ऊपर प्रतिष्ठित की गई है और अब मंदिर की शोभा को चार चांद लगा रही है। इसके अलावा, भक्त जितेंद्र उमेडी ने साईंबाबा संस्थान को 23 लाख रुपये का चेक भी दान स्वरूप दिया है। संस्थान की ओर से उमेडी और उनके परिवार का सम्मान किया गया।
दानदाता की भावना
साई भक्त जितेंद्र उमेडी ने दर्शन के बाद कहा, “मैं सर्राफ व्यापारी हूँ और वर्षों से शिरडी आता रहा हूँ। मैंने सोचा कि बाबा की मूर्ति के ऊपर छत्र होना चाहिए, जो प्रतिदिन उपयोग में आए। संस्थान से अनुमति मिलने के बाद मैंने लगभग 185 ग्राम सोना चढ़ाकर यह कॉपर की छतरी बाबा के चरणों में अर्पित की है। यह सब बाबा का ही दिया हुआ है, इसलिए यह दान भी उन्हीं को समर्पित है।”
Created On :   15 Oct 2025 9:13 PM IST