- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirdi
- /
- गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, सीएम,...
Shirdi News: गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, सीएम, डिप्टी सीएम समेत आधा दर्जन मंत्री शिर्डी में

Shirdi News देश के पहले सहकारिता मंत्री तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अक्टूबर को अहिल्यानगर जिले के दौरे पर है। 4 अक्टूबर की रात वे शिर्डी में ठहरे और 5 अक्टूबर की सुबह साईबाबा के दर्शन के साथ अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। अमित शाह के शिर्डी दौरे को लेकर मुख्यमंत्री और कई मंत्री भी शिर्डी में डेरा डाले हुए हैं। लोणी और कोपरगांव में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री शिर्डी पहुंचे हैं। आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए शाह के इस दौरे से अहिल्यानगर जिले में महायुति को मजबूती मिलने की चर्चा तेज हो गई है।
ऐसा होगा अमित शाह का दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 4 अक्टूबर की रात 9 बजे गोवा से शिर्डी एयरपोर्ट पर पहुंचे । इसके बाद उन्होने शिर्डी के एक पंचतारांकित होटल में विश्राम किया। 5 अक्टूबर की सुबह वे आज साई समाधि मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर सड़क मार्ग से लोणी पहुंचेंगे। वहां वे पद्मश्री विट्ठलराव विखे पाटिल और पद्मभूषण बालासाहेब विखे पाटिल की पूर्णाकृति प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही विखे शुगर फैक्ट्री के विस्तारित प्रकल्प का उद्घाटन भी उनके हाथों होगा। इसके बाद वे जनता को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम के पश्चात वे विखे पाटिल परिवार के निवासस्थान पर दोपहर का भोजन करेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से कोपरगांव पहुंचेंगे। यहां संजीवनी शुगर फैक्ट्री के विभिन्न प्रकल्पों का शुभारंभ करेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे हेलिकॉप्टर से शिर्डी एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री समेत इन मंत्रियों की होगी मौजूदगी : अमित शाह के इस दौरे के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ ही राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय सहकारीता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, विधान परिषद सभापति राम शिंदे, मंत्री गिरीश महाजन, मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, मंत्री पंकजा मुंडे, मंत्री पंकज भोयर, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले, मंत्री बालासाहेब पाटिल, मंत्री जयकुमार गोरे समेत महायुति के सांसद, जिले के विधायक और अनेक मान्यवर मौजूद रहेंगे।
गृहमंत्री के दौरे को लेकर कड़ी पुलिस सुरक्षा : केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए नाशिक परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले के मार्गदर्शन में भारी पुलिस बंदोबस्त शिर्डी क्षेत्र में लगाया गया है। शिर्डी में दो दिन का "नो फ्लाइंग ज़ोन" घोषित किया गया है और ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने सभी जरूरी इंतज़ाम किए हैं। शिर्डी लोनी और कोपरगांव में पुलिस छावनी का रूप नजर आ रहा है|
Created On :   4 Oct 2025 7:52 PM IST