Shirdi News: साईं दरबार पहुंचे भुजबल ने कहा - पालकमंत्री पद के विवाद में नहीं पड़ना, सेवक ही रहने दीजिए

साईं दरबार पहुंचे भुजबल ने कहा - पालकमंत्री पद के विवाद में नहीं पड़ना, सेवक ही रहने दीजिए
  • कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भुजबल पहुंचे साईं दरबार
  • पालकमंत्री पद के विवाद में नहीं पड़ना

Shirdi News. कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद छगन भुजबल शुक्रवार को शिर्डी पहुंचे और साईंबाबा समाधि के दर्शन किए। साईंबाबा संस्थान की ओर से उनका सम्मान किया गया। इसके बाद पत्रकारों ने जब भुजबल से नाशिक का पालकमंत्री बनने के बारे में पूछा तो उन्होंने सावधानी बरतते हुए कहा कि मैं तो नाशिक का बालक हूं। पालक कौन होगा, इस मुद्दे पर विवाद करने का कोई कारण नहीं है। पालकमंत्री बनकर भी जनसेवा ही करनी होती है, और वह सेवा मैंं अब भी कर सकता हूं। इस मामले में मुझे नहीं उलझना है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जो उचित समझेंगे, वही निर्णय लेंगे, मुझे इसकी चिंता नहीं करनी है।

मंत्री पद मेरा नहीं, कार्यकर्ताओं का

भुजबल ने कहा कि मैं साईंबाबा के दर्शन के लिए आता रहा हूं, चाहे मंत्री रहूं या न रहूं। जब भी कोई नई जिम्मेदारी मिलती है, तो मैं जनसेवा में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मंत्री पद मेरा न होकर कार्यकर्ताओं का है। वे भुजबल का "बल' हैं। इसीलिए मैं हमेशा जनता का काम करता रहूंगा। हम बहुत से काम अपने विवेक से करते हैं, लेकिन जनता की राय का पालन भी आवश्यक होता है। मंत्री बनना मतलब सब कुछ जानना नहीं होता। मंत्री भी एक सामान्य व्यक्ति ही होता है।

आरक्षण का दुरुपयोग न हो

भुजबल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को जो अधिकार मिले थे, वे भी हाथ से निकलते जा रहे थे। हमने सुप्रीम कोर्ट में आवाज उठाई और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा कर, जो आरक्षण हमारा था, उसकी मांग की। कोर्ट ने हमारी बात सुनी और आरक्षण फिर से बहाल किया। अब जनता को देखना होगा कि कोई गलत व्यक्ति इसका दुरुपयोग न करे।

Created On :   23 May 2025 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story