Shirdi News: शिर्डी में सांईं दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, दिवाली की छुट्टियों में उमड़े श्रद्धालु

शिर्डी में सांईं दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, दिवाली की छुट्टियों में उमड़े श्रद्धालु
  • शिर्डी की अर्थव्यवस्था को मिली रफ्तार
  • होटल, लॉज और बाजारों में लौटी रौनक
  • सांईं दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़

Shirdi News. दिवाली की छुट्टियों में सांईंबाबा की नगरी शिर्डी एक बार फिर भक्तिमय माहौल में डूबी नजर आ रही है। देशभर से आए हजारों श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन के लिए शिर्डी पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर से लेकर मुख्य सड़कों और बाजारों तक, हर जगह “सांईं नाम” के जयघोष गूंज रहे हैं। लंबी-लंबी कतारों में भक्त दर्शन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं।

भीड़ में आई इस अचानक बढ़ोतरी से शिर्डी की स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है। कई दिनों से सुस्त पड़े होटल, लॉज और दुकानें अब दोबारा गुलजार हो गई हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि दिवाली के बाद भीड़ और बढ़ सकती है, जिससे शहर की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है। भक्ति और आस्था के इस संगम ने न सिर्फ शिर्डी को धार्मिक रंग में रंगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी नई जान फूंक दी है।

Created On :   24 Oct 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story