Shirdi News: काम अधूरा छोड़नेवाले ठेकेदारों पर नाराज हुए गडकरी, बोले - अब भूमि पूजन में मत बुलाना

काम अधूरा छोड़नेवाले ठेकेदारों पर नाराज हुए गडकरी, बोले - अब भूमि पूजन में मत बुलाना
  • लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालने की आदेश दिए
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों भूमिपूजन

Shirdi News. अहिल्यानगर जिले में हजारों करोड़ रुपए की सड़क विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है। कई वर्षों से लंबित सवालों का समाधान निकाला जा रहा है और जिले के विभिन्न राष्ट्रीय महामार्गों को मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन दिक्कत का सबब है कि महामार्ग का कार्य विगत तीन कांट्रेक्टरों ने नहीं किया, चौथी बार इसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है, इसे लेकर नितिन गडकरी ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। उन्होंने कहा कि अब सड़क भूमि पूजन पर मत बुलाना, क्योंकि मुझे ही शर्म आ रही है। काम अधूरा छोड़नेवाले ठेकेदारों पर नाराजी व्यक्त करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट में डालने की आदेश दिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को स्व. बालासाहेब विखे पाटिल के आत्मचरित्र देह वे कारणी का प्रकाशन किया और कोल्हार से नांदूर शिंगोटे महामार्ग के भूमिपूजन किया |इस अवसर पर पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, नाशिक के सांसद राजाभाऊ वाजे और शिरडी के सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल समेत कई विधायक उपस्थित थे। इस समारोह में उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि नगर शिरडी सड़क के इस प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्टर क्यों टिक नहीं पाते। अब तक तीन टेंडर रद्द हो चुके हैं। उन तीनों कॉन्ट्रैक्टर्स को ब्लैकलिस्ट कर उनकी बैंक गारंटी जब्त किए जाएंगे । गडकरी ने कहा कि अब नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया पूरी हुई है और काम जल्द शुरू होगा, लेकिन इस भूमिपूजन में मुझे मत बुलाइए, अब तो मुझे ही शर्म आने लगी है।

गडकरी का महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध

गडकरीने बताया कि सूरत से चेन्नई तक 1600 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जिससे दिल्ली से चेन्नई की दूरी 320 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के नाशिक, अहमदनगर (अहिल्यानगर), बीड, धाराशिव और सोलापुर जिलों से होकर गुजरेगा। 42 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य के 5 जिलों में 4,231 हेक्टर जमीन किसानों से मुआवजा देकर अधिग्रहित की जाएगी।गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार से अपील की कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के महामार्ग के किनारे अगर अभी से लॉजिस्टिक पार्क और इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जाएं, तो इससे राज्य का औद्योगिक विकास तेज़ होगा। उन्होंने कहा, सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे।

Created On :   9 May 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story