- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirdi
- /
- साई मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी...
Shirdi News: साई मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद शिर्डी में सुरक्षा अलर्ट

- साई संस्थान ने श्रद्धालुओं से बेखौफ होकर दर्शन करने की अपील
- जगह -जगह तगड़ा बंदोबस्त
Shirdi News शिर्डी के प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। साई संस्थान ने देशभर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के दर्शन के लिए आएं। इस मामले में शिर्डी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है अधिक जांच पुलिस कर रही हैं|
अजित जाकोमोला नामक व्यक्ति ने ईमेल द्वारा साईं संस्थान को धमकी देने के बाद साई मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट पर हैं। बम शोध पथक (BDS) और डॉग स्क्वॉड की मदद से मंदिर की गहन जांच की गई है। मंदिर के सभी प्रवेशद्वारों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सख्त तलाशी ली जा रही है।
इस धमकी भरे ईमेल के मामले में 'अजित जाकोमोला' नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साईबाबा मंदिर की सुरक्षा के लिए हजारों सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साई मंदिर के कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है और श्रद्धालु निःसंकोच होकर साईबाबा के दर्शन के लिए शिर्डी आ सकते हैं।
Created On :   3 May 2025 7:21 PM IST