Mumbai News: शाह पर निशाना, उद्धव बोले - भाजपा वक्फ की जमीन छीनकर उद्योगपति मित्रों को देगी

शाह पर निशाना, उद्धव बोले - भाजपा वक्फ की जमीन छीनकर उद्योगपति मित्रों को देगी
  • ओवैसी और उद्धव की भाषा एक समान- एकनाथ शिंदे
  • क्या हमें शिर्डी और तिरुपति के बोर्ड में रखेंगे- इम्तियाज जलील
  • शाह के भाषण पर जिन्ना को भी शर्म आ जाए- उद्धव ठाकरे

Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा से पास होने पर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से लोकसभा में भाजपा के नेताओं ने भाषण दिए और मुसलमानों के बारे में जो चिंता दिखाई है, उसे देखकर तो मोहम्मद अली जिन्ना भी शर्मिंदा हो जाएंगे। ठाकरे ने कहा कि भाजपा हिंदू-मुसलमान की राजनीति कर रही है। ठाकरे ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह मुसलमानों को ना पसंद करते हैं तो अपनी पार्टी के झंडे से हरा रंग हटा दें। उन्होंने कहा कि वक्फ में जो गलत है, वह गलत है। हमारी पार्टी कभी गलत का समर्थन नहीं करेगी। हमने बिल का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का विरोध किया है।

भाजपा वक्फ की जमीन छीनकर उद्योगपति मित्रों को देगी

ठाकरे ने कहा कि वह इस विधेयक का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि भाजपा के दोहरे चेहरे को बेनकाब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधेयक में निश्चित रूप से कुछ अच्छी बातें हैं लेकिन उसका इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं होना चाहिए। इस विधेयक का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड की जमीनों को छीनकर इस विधेयक के जरिए अपने उद्योगपति मित्रों को देने की भाजपा की चाल है। ठाकरे ने कहा कि सरकार की आज वक्फ की जमीन पर आंख है, कल मंदिर, चर्च के साथ दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी नजर होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ईद के मौके पर सौगात-ए- मोदी देती है लेकिन हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि अगर अपने मित्रों को ही जमीन देनी है तो जहां चीन और पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया है उस जमीन को दे देना चाहिए। लोकसभा में इस विधेयक को पेश करने वाले अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजीजू पर सवाल उठाते हुए ठाकरे ने कहा कि यह महज संयोग है कि बीफ खाने का समर्थन करने वाले मंत्री ने यह बिल लोकसभा में पेश किया।

ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार करते हुए कहा कि अब फडणवीस बता रहे हैं कि बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा क्या थी। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह अटल बिहारी वाजपेई की विचारधारा का पालन करेंगे या जिन्ना का। ठाकरे ने कहा कि जब फडणवीस बच्चे थे, उस समय बालासाहेब ने मुस्लिम समुदाय को नमाज अदा करने के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जमीन दी थी। लेकिन अब उनकी सरकार उसका इस्तेमाल बुलेट ट्रेन के लिए कर रही है। इसलिए फडणवीस को हमें सिखाने की जरूरत नहीं है।

ओवैसी और उद्धव की भाषा एक समान - एकनाथ शिंदे

राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं शिंदे प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से ठाकरे ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है, उससे एक बात फिर जग जाहिर हो गई है कि ओवैसी और उद्धव की भाषा एक समान है। शिंदे ने ठाकरे के नाम की परिभाषा बताते हुए कहा कि यूटी (उद्धव ठाकरे) का मतलब यूज एंड थ्रो होता है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की भूमिका देशभक्त मुसलमानों को समर्थन देने की थी और यही भूमिका हमारी और भाजपा की भी है। ठाकरे के पैरों के नीचे से मिट्टी खिसक रही है, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या फैसला लिया जाए।

हमें तिरुपति और शिर्डी के बोर्ड में शामिल करें- इम्तियाज जलील

एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति मुस्लिम समाज की है। उन्होंने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड में सरकार दूसरे धर्म के लोगों को लाना चाहती है तो फिर हमें भी शिर्डी, तिरुपति और सिखों के बोर्ड में लेना चाहिए।

बीएमसी चुनाव में वोटों के लिए ठाकरे ने किया बिल का विरोध- बावनकुले

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करना उनकी लाचारी बताया है। बावनकुले ने कहा कि ठाकरे ने आगामी मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में एक खास समाज का वोट हासिल करने के लिए इस बिल का विरोध किया है। लेकिन राज्य की जनता समझदार है और उन्हें इसका जवाब विधानसभा चुनाव में मिल भी चुका है।

Created On :   3 April 2025 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story