- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे ने अगले 100 दिनों के...
Mumbai News: उद्धव ठाकरे ने अगले 100 दिनों के लिए बनाया चुनावी रोड मैप, कार्यकर्ताओं से बोले-मैदान में तैयारी करो

- राज ठाकरे के साथ गठबंधन की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ो
- अगले 100 दिनों के लिए बनाया चुनावी रोड मैप
Mumbai News. आगामी महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अगले 100 दिनों का रोडमैप बनाया है। इसको लेकर ठाकरे ने मुंबई के सभी विभाग प्रमुखों, गट प्रमुखों और शाखा प्रमुखों को बैठक में आदेश दिया कि आप चुनाव से पहले मैदान में उतरकर तैयारी करो, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ गठबंधन की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ो। ठाकरे ने कहा कि हमें इस चुनाव में सत्ता पक्ष के दलों को चुनाव में हराने का संकल्प लेना है।
उद्धव ने बैठक में क्या कहा?
बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की गंभीरता से तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में केवल 100 दिन शेष हैं। हमें पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरना है और सत्ताधारी दलों को हराने का संकल्प लेना है। ठाकरे ने बैठक में मनसे के साथ संभावित गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राज ठाकरे के साथ गठबंधन करने की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ो बस आपको चुनाव मैदान में उतरकर तैयारी करनी है। फिलहाल गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है इसलिए ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को मुंबई के सभी 227 वार्डों में पूरी तैयारी करने को कहा है। गठबंधन के दौरान हम अपना पक्ष मजबूती से रख सकेंगे। उद्धव ने बैठक में अपने पदाधिकारियों को भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी के बुरे समय में हमारा साथ नहीं छोड़ने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग संकट के समय पार्टी छोड़कर चले गए थे और अब लौटना चाहते हैं तो उन्हें चुनाव में उम्मीदवारी नहीं दी जाएगी। जो लोग पार्टी के साथ खड़े रहे उन्हीं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
ठाकरे बंधुओं ने मिलकर बीएमसी की सत्ता हासिल की तो मुझे खुशी होगी- शरद पवार
राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी बीएमसी चुनाव यदि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ आकर बीएमसी की सत्ता हासिल करते हैं, तो यह उनके लिए बेहद संतोषजनक और खुशी की बात होगी। मुंबई की राजनीति में यह एक नया मोड़ ला सकता है। पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में विपक्षी एकता और वैचारिक समानता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे महानगर की बागडोर ऐसे नेतृत्व के हाथों में होनी चाहिए जो शहर की अस्मिता और विकास दोनों के प्रति प्रतिबद्ध हो। हालांकि ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने से महाविकास आघाडी का क्या होगा, इस पर पवार ने कहा कि वैसे भी हम हर चुनाव एक साथ नहीं लड़ सकते हैं।
राज के साथ आने की स्थिति में आलाकमान करेगा फैसला- वर्षा गायकवाड़
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि हम भी उद्धव और राज ठाकरे के एक साथ आने की बात सुन रहे हैं। गायकवाड़ ने कहा कि अगर दोनों ठाकरे भाई एक साथ आते हैं तो महाविकास आघाडी में चुनाव एक साथ लड़ने को लेकर फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा। अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर राजनीतिक बयानबाजी
अगर आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतों की चोरी हुई होती, तो उसी क्षेत्र से कांग्रेस के भोजराज पाटील कैसे जीत गए? अगर कांग्रेस का ही उम्मीदवार वहां से जीता है, तो क्या इसका मतलब यह नहीं कि वोट कांग्रेस ने चुराए? भाजपा पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। बार-बार लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाना विपक्ष की रणनीति बन चुकी है, जिससे जनता में भ्रम फैलाया जा सके।
- एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
वोट चोरी के जो झूठे आरोप राहुल गांधी ने लगाए हैं, इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी खुद वोट चोरी के बादशाह हैं। अगर उनकी कोई शंका है तो उन्हें चुनाव आयोग को पत्र लिखना चाहिए। कांग्रेस के नेताओं के दो-दो पहचान पत्र मिल रहे हैं उस पर भी राहुल को बोलना चाहिए।
- केशव उपाध्याय, मुख्य प्रवक्ता, महाराष्ट्र भाजपा
महाराष्ट्र में वोटों की चोरी का जो पर्दाफाश राहुल गांधी ने किया है, अब महायुति को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री फडणवीस को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। वोटों की चोरी कर पीएम मोदी भारत को नेपाल और श्रीलंका बनाने के रास्ते पर हैं।
- हर्षवर्धन सपकाल, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
Created On :   18 Sept 2025 10:18 PM IST