- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अवैध निर्माण हटाने को लेकर भोजपुरी...
Bhayandar News: अवैध निर्माण हटाने को लेकर भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल के स्टूडियो को एमबीएमसी का नोटिस

- अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा
- खेसारीलाल के स्टूडियो को एमबीएमसी का नोटिस
Bhayandar News. बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारीलाल यादव को मीरा-भायंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस मीरा रोड में स्थित उनके स्टूडियो को लेकर है। जिसमें अवैध निर्माण किए जाने का आरोप है। यह नोटिस 3 नवंबर को जारी की गई है। जिसमें स्टूडियो के अवैध हिस्से को खुद (खेसारीलाल के जरिये) हटाने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर एमबीएमसी द्वारा तोड़क कार्रवाई करने और उसके साथ पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।
खेसारीलाल का मीरा रोड इलाके के रामदेव पार्क में घर है। वहीं पास में ओल्ड पेट्रोल पंप के सामने स्थित दो रो हाउस में उनका के.आर-27 नाम से स्टूडियो है। जहां पर एमबीएमसी के अधिकारियों ने हाल ही में मुआयना किया था। जहां स्टूडियो के मूल नक्शे में बदलाव मिला। पतरे के शेड में अतिरिक्त निर्माण किया गया है। इसके बाद एमबीएमसी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। मौजूदा समय में खेसारी लाल का परिवार चुनाव के लिए बिहार गया हुआ है। नोटिस लेनेवाले कर्मचारी शिवम सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी खेसारीलाल को दे दी गई है।
Created On :   5 Nov 2025 8:33 PM IST












