- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव बोले - शेलार ने फडणवीस को...
जुबानी जंग: उद्धव बोले - शेलार ने फडणवीस को पप्पू साबित किया, शेलार ने पूछा - दोहरे नाम वाले मुस्लिम मतदाताओं पर चुप्पी क्यों

- उद्धव बोले शेलार का अभिनंदन, फडणवीस को पप्पू साबित किया
- ठाकरे ने स्वयं को पप्पू का पापा मान लिया है - नवनाथ बन
- ठाकरे भाइयों की दोहरे नाम वाले मुस्लिम मतदाताओं पर चुप्पी क्यों - शेलार
- भाजपा नेता आशीष बोले- राज्य में 16 लाख 84 हजार 256 मुस्लिमों के दो बार नाम
- विपक्षी विधायकों के क्षेत्र में दोहरे नाम वाले मुस्लिम वोटर
Mumbai News. जैसे-जैसे स्थानीय चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री आशीष शेलार के बयान ने अब खुद फडणवीस को पप्पू साबित कर दिया है। दरअसल शेलार ने सोमवार को मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके बाद ठाकरे ने कहा कि शेलार का मैं अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने एक ही पत्थर से अनेक पक्षी मार दिए हैं। ठाकरे का इशारा शेलार और फडणवीस के बीच संबंधों की ओर था। उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवनाथ बन ने कहा कि भाजपा ने सबसे पहले मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का मामला उठाया था। अब उद्धव ठाकरे गजनी हो गए हैं। नवनाथ ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने आज खुद को ‘पप्पू का पापा’ मान लिया है। महाराष्ट्र की जनता जानती है कि असली पप्पूपना कौन कर रहा है। नवनाथ ने आगे कहा कि उद्धव गुट अब मुद्दों से भटक चुका है और सिर्फ नामकरण व शब्दों की राजनीति कर रहा है। उद्धव में अगर हिम्मत है तो मुस्लिम मतदाताओं के डबल वोट का मुद्दा उठाकर दिखाएं। कुछ दिन पहले फडणवीस ने आदित्य ठाकरे को मतदाता सूची की गड़बड़ी दिखाए जाने पर उन्हें महाराष्ट्र का पप्पू नहीं बनना चाहिए का बयान दिया था। उसी बयान का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया।
यह भी पढ़े -मेट्रो लाइन - 6 का काम 31 दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए निर्देश
ठाकरे भाइयों की दोहरे नाम वाले मुस्लिम मतदाताओं पर चुप्पी क्यों - शेलार
उधर भाजपा नेता तथा प्रदेश के सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और दोहराव वाले मतदाताओं को लेकर महाविकास आघाड़ी तथा मनसे की ओर से लगाए आरोपों पर पलटवार किया है। शेलार ने कहा कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को मतदाता सूची में दोहरे नाम वाले केवल मराठी, हिंदु और दलित मतदाता क्यों नजर आ रहे हैं? दोनों ठाकरे भाइयों की महाविकास आघाड़ी के विधायकों और सांसदों के निर्वाचन क्षेत्रों के दोहराव वाले मुस्लिम मतदाता पर चुप्पी क्यों है? जबकि राज्य विधानसभा के 288 क्षेत्रों में दोहराव वाले 16 लाख 84 हजार 256 मुस्लिम सहित अल्पसंख्यक समाज के मतदाता हैं। शेलार ने कहा कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में महाविकास आघाड़ी और मनसे को हार का डर सता रहा है। इसलिए विपक्षी दल चुनाव आयोग पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शेलार ने कहा कि ठाकरे भाइयों ने वोटों की राजनीति के लिए पहले बिहारी, उत्तर भारतीय, हिंदी, जैन, गुजराती भाषी मतदाताओं का विरोध किया। अब दोनों ठाकरे भाई तुष्टिकरण की राजनीति के लिए दोहराव वाले मराठी मतदाताओं के खिलाफ बोल रहे हैं। राज और उद्धव वोट जिहाज के समर्थक हो गए हैं। शेलार ने कहा कि बीते 1 नवंबर को विपक्ष के मोर्चे में राज और उद्धव ने कहा है कि दोहराव वाले मतदाताओं को मारो। अब मेरा सवाल है कि राज और उद्धव से है कि वह दोहराव वाले मुस्लिम मतदाताओं का क्या करेंगे? दोनों नेता दोहराव वाले मुस्लिम मतदाताओं की आरती उतारेंगे क्या? शेलार ने कहा कि राज और उद्धव भाजपा के साथ न आए। लेकिन कम से कम दोनों नेताओं को विचार वापसी करना चाहिए। यानी अपने मूल विचारों को दोबारा स्वीकार करना चाहिए।
विपक्षी विधायकों के क्षेत्र में दोहरे नाम वाले मुस्लिम वोटर
शेलार ने शिवसेना (उद्धव) के विधायक वरुण सरदेसाई के विधानसभा क्षेत्र बांद्रा पूर्व, राकांपा (शरद) के विधायक रोहित पवार के विधानसभा क्षेत्र कर्जत-जामखेड, राकांपा (शरद) के विधायक जयंत पाटील के विधानसभा क्षेत्र इस्लामपुर, राकांपा (शरद) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के विधानसभा क्षेत्र मुंब्रा-कलवा समेत विपक्ष के कई विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में दोहराव वाले मुस्लिमों मतदाताओं के आंकड़ों को उजागर किया। शेलार ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को विपक्ष के गठबंधन महाविकास आघाड़ी के मुकाबले 2 लाख 3 हजार 192 वोट कम मिले थे। जिसके बाद हुए साल 2024 के विधानसभा चुनाव में केवल 31 सीटों पर ही दोहराव वाले मुस्लिम मतदाता 2 लाख 25 हजार 731 हैं। इसको लेकर हम लोग महाविकास आघाड़ी पर वोट चोरी करने का आरोप लगाए क्या? शेलार ने कहा कि दोहराव वाले मुस्लिम वोटरों के दम पर जीतने वाले महाविकास आघाड़ी के विधायकों और सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए।
एसआईआर का समर्थन करें आघाड़ी और मनसे
शेलार ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के कई राज्यों में मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू किया है। अब महाविकास आघाड़ी और मनसे को एसआईआर का समर्थन करना चाहिए। शेलार ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी दूर करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। इसलिए चुनाव आयोग को अपने जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
वोट चोरी करना होता तो अपने भाई को जीता देता
शेलार ने कहा कि मालाड पश्चिम सीट पर कांग्रेस विधायक असलम शेख 6 हजार 227 वोट जीते हैं। जबकि यहां पर 17 हजार से 7 दोहराव वाले मुस्लिम मतदाता हैं। शेलार ने कहा कि असलम के खिलाफ मेरे भाई विनोद शेलार ही भाजपा उम्मीदवार थे। यदि वोट चोरी करना होता तो मैं अपने भाई विनोद को जीतवा देता।
लोढा को जेल भेजेंगे क्या शेलार
संदीप देशपांडे, मनसे के नेता ने कहा मनसे और महाविकास आघाड़ी का मूल आरोप मतदाता सूची में कई मतदाताओं का नाम दो बार दर्ज होने को लेकर था। मंत्री शेलार ने भी मतदाता सूची में नामों का दोहराव की बात स्वीकार की है। प्रदेश के कौशल्य विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के कर्मचारी प्रभाकर पाटील हैं। पाटील का नाम कल्याण और मलबार हिल दो जगह पर मतदाता सूची में नाम है। मलबार हिल सीट से लोढ़ा भाजपा विधायक हैं। शेलार अब लोढ़ा के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे क्या? लोढ़ा को जेल में भेजेंगे क्या?
Created On :   3 Nov 2025 10:07 PM IST












