- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - मुंबई
 - /
 - स्थानीय चुनावों से पहले संगठन मजबूत...
 
सियासी मंथन: स्थानीय चुनावों से पहले संगठन मजबूत करने में जुटे अजित पवार, मुंबई कांग्रेस में फिर उठा अकेले लड़ने का मुद्दा

- लगातार 5 दिनों तक राकांपा (अजित) प्रमुख अजित पवार करेंगे मुंबई में मैराथन बैठक
 - मुंबई कांग्रेस की बैठक में फिर उठा अकेले चुनाव लड़ने का मुद्दा
 - विधायकों, पूर्व विधायकों और नगरसेवकों ने रखी मांग
 - बीएमसी चुनाव के लिए बनीं नई कमेटियां
 
Mumbai News. राकांपा (अजित) प्रमुख अजित पवार ने आगामी स्थानीय चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। इसी को लेकर अजित ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे और वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है। अजित ने सोमवार से मुंबई समेत दूसरे जिलों में पार्टी की जिला कमेटियों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। ये बैठकें 7 नवंबर तक चलेंगी। इन बैठकों का मकसद आने वाले स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करना और जमीनी स्तर पर तालमेल बढ़ाना शामिल है। बैठक के दौरान नेताओं और पदाधिकारियों से पार्टी के मौजूदा संगठनात्मक ढांचे, स्थानीय चुनौतियों और राज्य से लेकर जिला नेतृत्व के बीच बेहतर समन्वय जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। बैठक के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के नेताओं को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी की ओर से जिला और तहसील कमेटियों को सर्वे रिपोर्ट, प्रचार टीमों और आवश्यक संसाधनों के जरिए पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य संगठन को मजबूत करना और स्थानीय चुनावों में राकांपा (अजित) की प्रभावी जीत सुनिश्चित करना है। तटकरे ने यह भी कहा कि ये बैठकें सिर्फ समीक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह संगठनात्मक संवाद और समन्वय को और सशक्त करने का निरंतर प्रयास है। उन्होंने बताया कि स्थानीय मुद्दों को समय रहते सुलझाकर जिला स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत की जाएगी।
यह भी पढ़े -उद्धव बोले - शेलार ने फडणवीस को पप्पू साबित किया, शेलार ने पूछा - दोहरे नाम वाले मुस्लिम मतदाताओं पर चुप्पी क्यों
मुंबई कांग्रेस की बैठक में फिर उठा अकेले चुनाव लड़ने का मुद्दा
उधर मुंबई कांग्रेस की बैठक में एक बार फिर पार्टी के नेताओं ने मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव अकेले लड़ने की मांग दोहराई। रविवार को हुई बैठक में पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों और नगरसेवकों ने कहा कि गठबंधन की वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए कांग्रेस को आने वाले चुनाव में किसी गठबंधन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपने दम पर मैदान में उतरना चाहिए। बैठक में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़, विधायक असलम शेख, अमीन पटेल और ज्योति गायकवाड़ के आलावा कई पूर्व नगरसेवक भी मौजूद रहे। दरअसल यह बैठक वर्षा गायकवाड़ ने आगामी बीएमसी चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई थी। खबर है कि बैठक में कुछ वरिष्ठ नेताओं ने यह सुझाव दिया कि अगर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ती है, तो शहर में उसका जनाधार और विश्वास दोनों बढ़ेगा। वहीं कुछ नेताओं ने हाईकमान से अपील की कि जल्द ही गठबंधन पर अंतिम फैसला लिया जाए, ताकि चुनावी तैयारियां समय पर शुरू की जा सकें। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बैठक में कहा कि स्थानीय चुनाव में सभी दलों के समीकरण अलग-अलग होते हैं। इसलिए इस चुनाव में पार्टी को अपने दम पर उतरना जरूरी है। साथ ही बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं को जल्द जिम्मेदारी देने की मांग की गई। ताकि समय से चुनाव की तैयारी की जा सकें। बैठक में सभी ने एक सुर में कहा कि कांग्रेस का चेहरा और संगठन तभी मजबूत होगा जब हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।
बीएमसी चुनाव के लिए बनीं नई कमेटियां
उधर बीएमसी चुनाव को देखते हुए पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कई नई कमेटियां गठित की हैं। इन कमेटियों को चुनाव की रणनीति, प्रचार और चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश शेट्टी को घोषणापत्र कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। जबकि विधायक अमीन पटेल को चुनाव प्रचार कमेटी की जिम्मेदारी दी गई है। अमरजीत सिंह मन्हास को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का प्रमुख बनाया है। वहीं वॉर रूम की जिम्मेदारी सुरेशचंद्र राजहंस को दी गई है।
Created On :   3 Nov 2025 10:16 PM IST












