- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवराज ने महाराष्ट्र के किसानों की...
New Delhi News: शिवराज ने महाराष्ट्र के किसानों की सुनी शिकायतें, महाराष्ट्र परिचय केंद्र के निदेशक बने बागुल

- किसानों को किसी भी हाल में नहीं होने देंगे परेशानः शिवराज
- पीएमएफबीवाई के तहत एक रुपए का क्लेम मिलना किसानों के साथ मजाक, सरकार करेगी पड़ताल
New Delhi News. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) से संबंधित महाराष्ट्र के किसानों की परेशानियां दूर करने और क्लेम के बारे में उनकी शिकायतों के समाधान के लिए सोमवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में महाराष्ट्र कुछ किसानों को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से उनकी पीड़ा को सुना और अधिकारियों से इसका जवाब मांगा। शिवराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि वह किसानों को किसी भी हालत में परेशान नहीं होने देंगे। 1 रुपया, 3 रुपया, 5 या 21 रूपया का फसल बीमा क्लेम (दावा) मिलना किसानों के साथ मजाक है, सरकार ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने इस संबंध में जांच का आदेश दिया। साथ ही किसानों के हित में बीमा कंपनियों एवं अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को क्लेम जल्दी और एक साथ मिलना चाहिए तथा क्षति का आंकलन सटीक प्रणाली से होना चाहिए। शिवराज सिंह ने अधिकारियों को योजना के प्रावधानों में आवश्यक होने पर बदलाव कर खामियों को दूर करने का भी निर्देश दिया । शिवराज को अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान सीहोर जिले के किसानों से पीएमएफबीवाई से संबंधित शिकायतें मिली थीं। महाराष्ट्र के किसानों को नाममात्र की क्लेम राशि मिलने की बात को लेकर भी वह नाराज थे।केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर बैठक में महाराष्ट्र के कृषि आयुक्त तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा गया, साथ ही अकोला जिले के शिकायतकर्ता कुछ किसानों को भी ऑनलाइन जोड़कर उनसे पूरी जानकारी ली गई। अकोला के किसानों की शिकायत थी कि उनको क्लेम के तहत 5 रुपए, 21 रुपए मिले हैं। शिवराज सिंह ने अधिकारियों से सवाल किया कि किसानों को इस तरह से इतना कम क्लेम का भुगतान कैसे और क्यों हुआ है। उन्होंने पीएमएफबीवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को किसानों की शिकायतों के निवारण के लिए फील्ड में जाकर जांच करने का आदेश दिया।
बागुल ने महाराष्ट्र परिचय केंद्र के निदेशक पद का कार्यभार संभाला
उधर हेमराज बागुल ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित महाराष्ट्र परिचय केंद्र के निदेशक का कार्यभार संभाला। यहां महाराष्ट्र सरकार की स्थानिक आयुक्त और सचिव आर. विमला ने बागुल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र परिचय केंद्र की जनसंपर्क अधिकारी मनीषा पिंगले भी उपस्थित रहीं।बागुल महाराष्ट्र सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय में वरिष्ठ निदेशक हैं और मंत्रालय के मुख्यालय में निदेशक (प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे मुख्यमंत्री के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और महानिदेशालय के नागपुर-अमरावती संभाग तथा औरंगाबाद-लातूर संभाग के निदेशक का दायित्व संभाल चुके हैं। सरकारी सेवा में आने से पहले, श्री बागुल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी सेवा प्रदान की थी।। श्री बागुल को विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Created On :   3 Nov 2025 9:28 PM IST












