Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार ने किए 80 हजार 962 करोड़ के करार, 40 हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे,

महाराष्ट्र सरकार ने किए 80 हजार 962 करोड़ के करार, 40 हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे,
  • कई कंपनियों के साथ हुए 9 करार
  • 80 हजार 962 करोड़ के करार
  • शिर्डी हवाई अड्डे पर विमान पार्किंग सुविधा बढ़ाएं

Mumbai News. महाराष्ट्र सरकार के उद्योग विभाग ने देश की प्रमुख कंपनियों के साथ शुक्रवार को स्टील महाकुंभ कार्यक्रम में 80 हजार 962 करोड़ के 9 करार पर हस्ताक्षर किए। इन करारों से राज्य में 40 हजार 300 से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा राज्य के उद्योग मंत्री डॉ. उदय सामंत उपस्थित रहे। इन निवेश परियोजनाओं को गडचिरोली, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा, रायगड, छत्रपति संभाजीनगर और सातारा आदि जिलों में स्थापित किया जाएगा, जिससे राज्य के विदर्भ, मराठवाड़ा और कोकण क्षेत्रों के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इन निवेशों से न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को उनके ही जिलों में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह कदम राज्य को आत्मनिर्भर और निवेश के लिए सबसे पसंदीदा राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रमुख निवेश और रोजगार का विवरण

• गडचिरोली

सुमेध टूल्स प्रा. लि. और हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज लिमिटेड

निवेश: 5,135 करोड़। रोजगार: 5,500

• छत्रपति संभाजीनगर

एनपीएसपीएल एडवांस मैटेरियल्स (अथा ग्रुप)

निवेश: 5,440 करोड़। रोजगार: 5,000

• वर्धा

रश्मी मेटलर्जिकल इंडस्ट्रीज प्रा. लि.

निवेश: 25,000 करोड़। रोजगार: 12,000

(एकीकृत स्टील परियोजना)

• रायगड

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड

निवेश: 41,580 करोड़। रोजगार: 15,500

(स्टेनलेस स्टील प्रोजेक्ट)

• चंद्रपुर

आइकॉन स्टील इंडिया प्रा. लि.

निवेश: 850 करोड़। रोजगार: 1,500

(स्पंज आयरन परियोजना)

• सातारा (वाई)

फिल्ट्रम ऑटोकॉम्प प्रा. लि.

निवेश: 100 करोड़। रोजगार: 1,200

(ऑटोमोटिव स्टील पार्ट्स)

• मूल (चंद्रपुर)

जी.आर. कृष्णा फेरो अलॉय प्रा. लि.

निवेश: 1,482 करोड़। रोजगार: 500

(स्पंज आयरन निर्माण)

• नागपुर

जयदीप स्टील वर्क इंडिया प्रा. लि.

निवेश: 1,375 करोड़। रोजगार: 600

(आईएसपी परियोजना)

कुंभ मेले के लिए शिर्डी हवाई अड्डे पर विमान पार्किंग सुविधा बढ़ाएं, पांच सितारा होटल भी करें तैयार - फडणवीस

उधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी नाशिक कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए शिर्डी हवाई अड्डे के अधूरे कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विमान पार्किंग की सुविधाएं बढ़ाने के भी आदेश सह्याद्री अतिथि गृह मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी की 92वीं संचालक मंडल की बैठक में दिए। फडणवीस ने कहा कि शिर्डी हवाई अड्डे पर विमान पार्किंग शुल्क अन्य हवाई अड्डों की तुलना में कम रखा जाए ताकि अधिक विमान यहां उतर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिर्डी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए हवाई अड्डे के पास पांच सितारा होटल की सुविधा आवश्यक है। इसके लिए उपयुक्त भूमि आरक्षित कर प्रतिष्ठित होटल कंपनियों को आमंत्रित किया जाए।

मिहान में डिफेन्स और एयरोस्पेस क्षेत्र को 223 एकड़ भूमि सोलर डिफेन्स कंपनी को आवंटित

सोलार डिफेन्स एंड एयरोस्पेस लिमिटेड को नागपुर स्थित मिहान सेज में 223 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यह कंपनी देश की सबसे बड़ी औद्योगिक विस्फोटक व रक्षा प्रणाली उत्पादक और निर्यातक कंपनियों में से एक है। दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए समझौते के अंतर्गत कंपनी 12 हजार 780 करोड़ का ‘एंकर मेगा डिफेन्स और एयरोस्पेस प्रोजेक्ट’ स्थापित करने जा रही है, जिससे 6 हजार 825 प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त कंपनी 660 करोड़ रुपए के निवेश से ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी स्थापित करेगी, जिससे लगभग 875 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। इस निर्णय से मिहान में रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में निवेश को नया बल मिलेगा और नागपुर तथा सम्पूर्ण विदर्भ क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बड़ी गति प्राप्त होगी।

Created On :   19 Sept 2025 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story