Shirdi News: आंध्र प्रदेश के साईंभक्त ने दान किया स्वर्ण मुकुट और चांदी की माला - कीमत 60 लाख

आंध्र प्रदेश के साईंभक्त ने दान किया स्वर्ण मुकुट और चांदी की माला - कीमत 60 लाख
  • गुरुपूर्णिमा पर शिर्डी के साईं दरबार में पहुंचे लाखों साईंभक्त
  • साईबाबा की दुर्लभ तस्वीरों का प्रदर्शन

Shirdi News. सबका मालिक एक एवं श्रद्धा सबूरी का संदेश देनेवाले साईंबाबा के दरबार में सभी त्योहार उत्साह से मनाए जाते हैं। उसी तरह गुरुपूर्णिमा का उत्सव भी बड़े ही भक्तिमय माहौल में धूमधाम से मनाया जाता है। इस गुरुपूर्णिमा के अवसर पर साईबाबा समाधी मंदिर में देश-विदेश से लाखों साईं भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर साई समाधी के दर्शन किए। साईं नाम के जयकारों से शिरडी नगरी गूंज उठी। आंध्र प्रदेश की एक सही भक्त ने साइन बाबा को करीब 60 लख रुपए मूल्य का स्वर्ण मुकुट और 2 लाख मूल्य की चांदी की माला दान दी।

साईं संस्थान की ओर से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा विशेष उत्सव का आयोजन किया गया है। तीनो दिन विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है| उत्सव के मुख्य दिन विभिन्न क्षेत्रों से पालकियां शिर्डी पहुंची, भक्तों की भीड़ देखते हुए साईं समाधी मंदिर गुरुवार रात भर दर्शन के लिए खुला रहा। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल का भजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभिन्न क्षेत्र के मान्यगणोंं सहित लाखों भक्तों ने साईंबाबा समाधी मंदिर और गुरुस्थान का दर्शन लिया। भक्तों की सुविधा के लिए शिर्डी संस्थान ने चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त तैनात किया। सभी होटल, धर्मशालाएं और निवासस्थल भरे हुए थे। मंदिर परिसर फूलों और रोशनी से सजाया गया।

साईं चरणों में करीब लाखों का स्वर्ण दान

गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु को दान देने की परंपरा है। आंध्रप्रदेश के एक भक्त ने 566 ग्राम वजनी, सुंदर नक्काशीदार सोने का मुकुट साईं बाबा को अर्पित किया है। इसके साथ ही तीन लाख रुपए के सोने के फूल और चांदी की माला भी चढ़ाई गई है। उसी तरह ललिता मुरलीधरन और कैप्टन मुरलीधरन दंपति ने 54 ग्राम वजनी, कीमती हीरे जड़ित स्वर्ण ब्रोच साईं चरणों में अर्पित किया, जिसकी कीमत तीन लाख पांच हजार रुपए है। साईं संस्थान की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने इस अवसर पर दानदाताओं का सत्कार किया।

साईबाबा की दुर्लभ तस्वीरों का प्रदर्शन

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सूरत के साईं भक्त जिज्ञेश राजपूत ने साईं बाबा के जीवन पर आधारित करीब 2 हजार पुराने और नए फोटो एकत्र कर यह अनोखी प्रदर्शन साकार किए हैं। इसके लिए उन्होंने कई पुस्तकें और सोशल मीडिया का सहारा लिया। इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने साईं बाबा की स्मृतियों को सजीव किया है। यह छायाचित्र प्रदर्शनी शिर्डी दर्शन के लिए आए भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। गुरुपूर्णिमा पर शिर्डी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है और इस प्रदर्शनी को विशेष सराहना मिल रही है।

Created On :   10 July 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story