- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirdi
- /
- दिल्ली धमाके के बाद महाराष्ट्र में...
Shirdi News: दिल्ली धमाके के बाद महाराष्ट्र में हाई अलर्ट, शिर्डी साईं मंदिर की सुरक्षा कड़ी - बम स्क्वॉड की तैनाती

- मंदिर परिसर में बम स्क्वॉड
- पुलिस और एमएसएफ जवानों की तैनाती
- नाकाबंदी और वाहनों की जांच तेज
Shirdi News. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर में हुए धमाके के बाद महाराष्ट्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेष रूप से शिर्डी साईं बाबा मंदिर परिसर, जो हमेशा से आतंकी संगठनों की हिट लिस्ट में रहा है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।मंदिर के चारों ओर बम स्क्वॉड, एमएसएफ (महाराष्ट्र सुरक्षा बल), स्थानीय पुलिस कर्मी और मंदिर सुरक्षा दल की संयुक्त टीम तैनात की गई है। मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सघन जांच की जा रही है। मंदिर परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है। हर आगंतुक का नाम और वाहन नंबर दर्ज किया जा रहा है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
राजधानी दिल्ली की बात करें, तो सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट की जांच करीब 20 घंटे बाद NIA को सौंप दी गई। इस बीच ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 12 हो गई। इनमें 2 महिलाएं हैं। अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान DNA टेस्ट से होगी। 20 घायलों का इलाज जारी है। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे हुए ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका CCTV फुटेज आज सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। पुलिस के मुताबिक कार में बैठे शख्स का नाम डॉ. मोहम्मद उमर नबी है। वह पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया था। उसके DNA टेस्ट के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसके माता-पिता और दो भाइयों समेत को हिरासत में लिया है।
उधर महाराष्ट्र में शिर्डी पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह कदम दिल्ली धमाके के बाद एहतियाती उपाय के रूप में उठाया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
Created On :   11 Nov 2025 6:47 PM IST












