- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirdi
- /
- साईं मंदिर में श्रद्धा और भक्ति से...
Shirdi News: साईं मंदिर में श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया दीपोत्सव, जगमगा उठा मंदिर परिसर

- दीपों और विद्युत रोशनी से जगमगा उठा मंदिर परिसर
- श्रद्धा और भक्ति से मनाया पर्व
Shirdi News. साईं बाबा मंदिर में पारंपरिक ढंग से दीपावली का पर्व मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। साईं मंदिर परिसर को विद्युत रोशनी और आकर्षक फूलों से सजाया गया था। शाम को समाधि मंदिर में विधिवत लक्ष्मी पूजन संपन्न हुआ। देशभर में दीपावली का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, वहीं शिर्डी में भी दीपोत्सव का उल्लास छाया रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के दर्शन कर दिवाली मनाई। मंदिर परिसर दीपों और सजावट से आलोकित रहा। शाम पांच बजे हुए लक्ष्मी पूजन में स्थानीय ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े -शुद्ध सोने की परत चढ़ी तांबे की छतरी सहित 23 लाख रुपए का चेक अर्पित, साईं चरणों में बड़ा दान
शिर्डी में जले श्रद्धा के 11 हजार दीप
कहते हैं साईं बाबा ने अपने जीवनकाल में पानी से दीप जलाने का चमत्कार किया था। उसी प्रेरणा से हर वर्ष भक्त शिर्डी में तेल के दीप जलाकर बाबा का जयघोष करते हैं। इस वर्ष द्वारकामाई मंदिर के सामने श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।
“शंकर मेरे साईंनाथ” बना आकर्षण
दीपों की रचना से “शंकर मेरे साईंनाथ” का आकर्षक आर्ट तैयार किया गया। विद्युत सजावट से सजी शिर्डी नगरी दिवाली की रोशनी और भक्ति भाव से आलोकित दिखाई दी।
Created On :   22 Oct 2025 4:54 PM IST