Shirdi News: सुरक्षा कारणों से साईंबाबा मंदिर में फूल, हार और प्रसाद पर प्रतिबंध

सुरक्षा कारणों से साईंबाबा मंदिर में फूल, हार और प्रसाद पर प्रतिबंध
  • भारत पाक युद्धस्थिति के चलते अलर्ट
  • साईं मंदिर में पुलिस अधीक्षक ने की सुरक्षा समीक्षा

Shirdi News वर्तमान में देश में युद्ध जैसी स्थिति के कारण विभिन्न धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में शिरडी स्थित साईबाबा मंदिर में फूल, हार और प्रसाद ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है और इसे रविवार, 11 मई से अमल में लाया जाएगा । यह जानकारी साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने दी।

भारत पाक युद्ध स्थिति के मद्देनजर अहिल्यानगर जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने शनिवार को मंदिर परिसर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक वैभव कलूबर्मे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिरीष वमने और साई संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर भी उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, प्रवेश द्वार, आपातकालीन व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से संवाद भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भक्तों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मंदिर प्रशासन तथा पुलिस विभाग के बीच समन्वय से किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।

प्रवेश द्वारों पर हो रही है भक्तों की जांच : 'सबका मालिक एक' और 'श्रद्धा-सबूरी' का संदेश देने वाले साईबाबा के दरबार में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साई संस्थान द्वारा मंदिर के प्रवेश द्वारों पर भक्तों की जांच और उनके सामान की स्कैनिंग की जा रही है। यह व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कदम के रूप में देखी जा रही है।


Created On :   10 May 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story