- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब नागपुर की एसटी बसें जाएंगी...
Nagpur News: अब नागपुर की एसटी बसें जाएंगी पिकनिक पर

- 10 दिसंबर तक 56 बसों की बुकिंग
- एसटी प्रशासन को अच्छा राजस्व मिलेगा
Nagpur News नागपुर की एसटी बसें अब पिकनिक के लिए निकलने वाली हैं। शालेय बच्चों को लेकर। 1 से 10 दिसंबर तक नागपुर में कुल 56 बसें पिकनिक के लिए बुक की गई हैं, जो विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर जाएंगी। इससे बच्चों को अच्छी सुविधा मिलने के साथ एसटी प्रशासन को अच्छा राजस्व मिलने वाला है।
तीन ई-बसें भी बुक : एसटी बसों में सुरक्षित सफर की सभी उम्मीद रखते हैं। यही कारण है कि, स्कूल पिकनिक में निजी बसों की तुलना एसटी बसों की ज्यादा मांग होती है। ठंड के दिन शुरू हो गए हैं, और अब वक्त है, पिकनिक का। स्कूल प्रशासन विभिन्न पिकनिक स्पॉट के लिए एसटी बसों को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि बच्चों का सुरक्षित सफर हो। आंकड़ों के अनुसार 1 से 10 दिसंबर तक कुल 56 एसटी बसें बुक हुई हैं। जिसमें 3 ई-बस हैं। इसके लिए स्कूल प्रशासन 64 रुपए प्रति किमी किराया लेने वाला है।
एक भी शादी का न्योता नहीं: हर साल एसटी बसों को शादी समारोह के लिए किराए पर लिया जाता था, लेकिन बसों की खस्ताहाल के कारण इस साल एक भी बस को शादी का न्योता नहीं मिला है। यानी एक भी बस बुक नहीं हुई है। पहले घर में शादी का समारोह रहने पर प्रतिवर्ष कई बसें नागपुर विभाग में बुक होती थीं, लेकिन गत दो साल से इन बसों को किराये पर कम ही लिया जा रहा था। शहरी क्षेत्र में तो बुकिंग न के बराबर थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बसों की मांग हो रही थी। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों को किराये पर नहीं लिया गया है। वर्तमान में शादियों का दौर शुरू हो गया है। शादी में बारातियों को लाने ले जाने के लिए बसों को किराये पर लेना भी अपेक्षित था, लेकिन एक भी बस अभी तक बुक नहीं हुई है।
Created On :   3 Dec 2025 12:40 PM IST















