- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के 24...
Nagpur News: ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के 24 सदस्य गिरफ्तार

- अजनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- मोबाइल, लैपटॉप सहित 36.93 लाख का माल जब्त
Nagpur News अजनी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुख्ता जानकारी के आधार पर 1 दिसंबर को रात 8.35 बजे से 2 दिसंबर को रात 12.40 बजे तक विशेष टीम ने लगातार छापेमारी कर यह सफलता हासिल की। दो जगहों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान करीब 36.93 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।
यह भी पढ़े -रागी जत्थे भाई प्रेम सिंह जी ने बीर रस में कीर्तन कर जोश भर दिया, संगत ने एक साथ मिलकर किया नाम सिमरन
पहला आरोपी रूप नगर में दबोचा : अजनी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सट्टा-पट्टी जुआ अड्डे का पर्दाफाश किया। पहली कार्रवाई रूप नगर, आम्रपाली गार्डन की गली में की गई। यहां पर दबिश देकर आरोपी मन विश्वास देशभ्रतार (21), श्रमजीवी नगर, अजनी निवासी को मोबाइल में आॅनलाइन सट्टे की लागवाडी करते हुए पकड़ा। पूछताछ के दौरान वह मोबाइल में खायवाडी कर सम्राट नामक व्यक्ति के लाइन नंबर-1 पर वॉटस एप द्वारा भेज रहा था।
मर्सडीज व इनोवा कार भी जब्त : आरोपियों से 24 मोबाइल, 4 की-पैड मोबाइल, लैपटाॅप, आॅडियो मिक्सर मशीन, 32 नग क्यूआर काेड स्कैनर, अन्य सामग्री के अलावा मर्सडीज बेंझ कार (एम.एच.-29-सी.एफ.-0005) व ईनोवा (एम.एच.-12-सी.आर.-8844) सहित करीब 36 लाख 93 हजार 380 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ अजनी थाने में धारा 12(अ), 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। अजनी के वरिष्ठ थानेदार नितीनचंद्र राजकुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
निशानदेही पर एक अपार्टमेंट से सभी हत्थे चढ़े पुलिस ने मन देशभ्रतार की निशानदेही पर न्यू मनीष नगर, प्रोझान अपार्टमेंट में फ्लैट नं.-505 में छापेमारी की। यहां से आरोपी अंकुश शिरगुरवार (24), मांडवी, यवतमाल, श्रीकृष्ण बोरकर (25), कच्छेपार, चंद्रपुर, ओम सविता (19), वांजरी, पांढरकवड़ा, कुश राय (25), लोधीखेड़ा, छिंदवाड़ा, ओम आंबेकर (20), मांडवा, घाटंजी, अभिषेक येडलावार (22), पाटनबोरी, मांडवी, हर्ष शर्मा (22), शास्त्री वार्ड, पांढरकवड़ा, कृष्णा सविता (20), वांजरी, पांढरकवड़ा, अभिराज कुभरे (19), खैरगांव देशमुख, पांढरकवड़ा, पवन मडावी (28), वांजरी, केलापुर, अंकित अनाके (24), सायखेड़ा धरण, रामकिसन आत्राम (28), खैरगांव, केलापुर, राकेश अक्केवार (29), शास्त्री वार्ड, केलापुर, उमेश चिचघरे (25), बाजार वार्ड, चंद्रपुर, कार्तिक मडावी (29), इंदिरा नगर, केलापुर, संकेत जाधव (22), कोंघारा, केलापुर, अकालसिंह जूनी (19), कच्छेपार, सिंदेवाही, अमोल धुर्वे (22), मांडवी, यवतमाल, शिवम मडावी (26), केलापुर, अविनाश वझलवार (28), नेहरू वार्ड, पांढरकवड़ा, श्रीनिवास परशावार (49), पाटनबोरी, केलापुर , धीरज सुरावार (32), मांडवी, यवतमाल और आकाश किशोर बोरेले (32), शास्त्री नगर वार्ड, पांढरकवडा निवासी को धर दबोचा। यह जुआरी मोबाइल पर सट्टा-पट्टी पर पैसे की बाजी लगाकर खायवाडी और लागवाडी करते हुए पकड़े गए।
Created On :   3 Dec 2025 11:57 AM IST














