New Delhi News: एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो 2026 का होगा आयोजन, मराठवाड़ा के औद्योगिक विकास के लिए फायदेमंद

एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो 2026 का होगा आयोजन, मराठवाड़ा के औद्योगिक विकास के लिए फायदेमंद
  • एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो 2026 का होने जा रहा आयोजन
  • मराठवाड़ा के औद्योगिक विकास के लिए फायदेमंद होगा

New Delhi News. मराठवाड़ा एसोसिएशन ऑफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर ने ‘एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो 2026’ का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 8 से 11 जनवरी 2026 तक औरिक सिटी, डीएमआईसी, शेंद्रा में होगा। महाराष्ट्र सदन के रेजिडेंट कमिश्नर (इन्वेस्टमेंट) सुशील गायकवाड़ से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राहुल मोगले ने मुलाकात की और आयोजन के बारे में विस्तार से बातचीत की।

यह प्रदर्शनी मराठवाड़ा और पूरे महाराष्ट्र में कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, तकनीक, स्टार्टअप, लॉजिस्टिक्स और दूसरे उभरते सेक्टर के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म होगा। महाराष्ट्र सरकार, एमएसएमई डिपार्टमेंट, एमआईडीसी और एयूआरआईसी के सपोर्ट से आयोजित हो रहे इस चार दिन के मेगा इवेंट में देश और विदेश से हजारों एंटरप्रेन्योर, निवेशक और टेक्नीशियन हिस्सा लेंगे।

रेजिडेंट कमिश्नर (इन्वेस्टमेंट) सुशील गायकवाड़ ने प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को शामिल करने के लिए अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों, बड़े उद्योग समूह, निवेशक और संबंधित विभागों के साथ बातचीत की।

मराठवाड़ा एक ऐसा इलाका है जिसमें औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में बहुत ज़्यादा संभावना है। गायकवाड ने भरोसा जताया कि एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो 2026 प्रदर्शनी छत्रपति संभाजीनगर और मराठवाड़ा इलाके में नए निवेश, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगी।

Created On :   4 Dec 2025 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story