- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- संभाजीनगर में पर्यटन से संबंधित कोई...
New Delhi News: संभाजीनगर में पर्यटन से संबंधित कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं, नाशिक में रामकाल पथ के विकास पर खर्च हो रहा 99 करोड़
- रामकाल पथ के विकास पर खर्च हो रहा 99 करोड़
- संभाजीनगर में पर्यटन से संबंधित कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं
- 76 करोड़ से बन रहा पुणे का शिवसृष्टि थीम पार्क
New Delhi News. केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पर्यटन विकास से संबंधित कोई भी नया प्रस्ताव स्वीकृति के लिए विचाराधीन नहीं है। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद डॉ कल्याण काले के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केन्द्र के रूप में छत्रपति संभाजीनगर का विशेष महत्व है। शेखावत ने लिखित जवाब में कहा कि पर्यटन मंत्रालय स्वदेश दर्शन योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत देश में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने ‘पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई)- वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित पर्यटक केन्द्रों का विकास’ नामक योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश के 23 राज्यों में 3295.76 करोड़ रूपये की 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें महाराष्ट्र के दो प्रकल्प भी शामिल हैं। इसमें 99 करोड़ रूपये की लागत वाली नासिक में रामकाल पथ का विकास और 47 करोड़ रूपये की लागत वाली सिंधुदुर्ग की आईएनस गुलदार अंतर्जलीय संग्रहालय परियोजना शामिल है। इसी प्रकार प्रशाद योजना के तहत नासिक के त्र्यंबकेश्वर के विकास पर 45 करोड़ की राशि खर्च की गई है।
76 करोड़ से बन रहा पुणे का शिवसृष्टि थीम पार्क
स्वदेश दर्शन योजना के तहत महाराष्ट्र की दो योजनाओं पर काम चल रहा है। इसमें 19 करोड़ की लागत से सिंधुदुर्ग तटीय परिपथ और 45 करोड़ की लागत से आध्यात्मिक परिपथ (वाकी-अदासा-धापेवाड़ा-पारदसिंघा-तेलनखंडी-गिराड) का विकास शामिल है। इसी प्रकार स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 76 करोड़ की लागत से पुणे स्थित शिवसृष्टि ऐतिहासिक थीम पार्क- फेज-3 शामिल है।
Created On :   1 Dec 2025 9:02 PM IST













