Jalna News: गुत्थी सुलझी - देवर–भाभी के अवैध संबंधों के चलते बड़े भाई की हत्या, शव बोरे में भरकर तालाब में फेंका

- 25 दिन बाद राज खुला
- पिता की शिकायत से खुली गुत्थी
- ची गई थी हत्या की साजिश
Badnapur news. जालना की बदनापुर तहसील के निकलक-वाल्हा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब तालाब में एक सड़ा-गला शव तैरता दिखाई दिया। जांच में पुष्टि हुई कि यह शव सोमठाना निवासी परमेश्वर तायडे का है, उसकी उम्र 30 साल थी, जांच में खुलासा हुआ कि हत्या उसकी पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर की थी।
क्यों रची गई हत्या की साजिश?
परमेश्वर अपनी पत्नी मनीषा तायडे उम्र 25 साल और छोटे भाई ज्ञानेश्वर तायडे उम्र 25 साल के बीच चल रहे अवैध संबंधों में बाधा बना हुआ था। इसी कारण दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
इस तरह अंजाम दी वारदात
25 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे दोनों आरोपियों ने नींद के आगोश में सो रहे परमेश्वर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर, एक बड़ा पत्थर बांधा और पास के तालाब में फेंक दिया।
करीब 25 दिन बाद शव पानी की सतह पर आ गया, पुलिस को सूचना मिलने के बाद हत्याकांड की जांच शुरु हो गई। इसके बाद जब सख्ती से पूछाताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया।
पिता की शिकायत से खुली गुत्थी
मृतक के पिता रामनाथ तायडे ने पुलिस को बताया कि बेटे की हत्या उसकी पत्नी के अनैतिक संबंधों के चलते हुई है। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो संदेह मनीषा और ज्ञानेश्वर पर गया। साक्ष्य मजबूत होने पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच टीम की कार्रवाई
प्रकरण की जांच पुलिस निरीक्षक मच्छिंद्र सुरवसे के मार्गदर्शन में की जा रही है। टीम में सपुनि. अविनाश राठोड, पुउपनि. संतोष कुकलारे, पुहेकां. इस्माइल शेख, अब्दुल बारी, प्रीति जाधव, गोपाल बारवाल और राम सानप शामिल हैं।
Created On :   14 Nov 2025 6:30 PM IST













