Sambhaji Nagar News: अवैध संबंध का शक - दंपति के घर घुसकर 6 हमलावरों का तांडव, पति का अपहरण और हत्या की कोशिश

अवैध संबंध का शक - दंपति के घर घुसकर 6 हमलावरों का तांडव, पति का अपहरण और हत्या की कोशिश
  • मौका देख भागकर घायल ने बचाई जान
  • पुलिस चौकी पहुंचकर मिली राहत, दो आरोपी गिरफ्तार, चार फरार
  • कार बीच रास्ते में बंद पड़ी

Sambhaji Nagar News. वालुज महानगर के स्वस्तिक नगर में सोमवार रात फिल्मी अंदाज में छह हमलावरों ने दंपति के घर में घुसकर पति पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने उसे बुरी तरह घायल कर अपहरण कर लिया। इसके बाद जब हत्या के लिए उसे ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में कार बंद पड़ गई, इसी दौरान घायल व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्त से भागने में सफल रहा। वह किसी तरह पास की पुलिस चौकी पहुंचा, जिससे उसकी जान बच सकी। उसके सिर पर करीब 70 टांके लगे हैं और आईसीयू में भर्ती है।

पत्नी से अनैतिक संबंधों का संदेह बना वजह

घायल उमेश बाबूराव बुझाड़े उम्र 30 साल, एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय में अकाउंटेंट है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी योगेश नंदू जाधव को पिछले छह माह से संदेह था कि उमेश के उसकी पत्नी से अनैतिक संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ और करीब छह माह पहले हाथापाई भी हुई थी। बाद में योगेश ने उमेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

10 नवंबर को भी जानलेवा हमला हुआ था

उमेश के अनुसार, 10 नवंबर की रात जब वे बाइक से लौट रहे थे, तब एक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी और लोहे की रॉड से हमला करने की कोशिश की। कार चालक ने उन्हें कुचलने की भी कोशिश की। उमेश ने उस समय घटना को मामूली दुर्घटना समझकर शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

सोमवार रात घर में घुसकर हमला और अपहरण

सोमवार रात करीब 7.30 बजे आरोपी योगेश अपने साथियों के साथ कार में उमेश के घर पहुंचा। पहले उसने उमेश की पत्नी को बाहर बुलाने के लिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। कुछ ही देर में उसके चार और साथी पहुंच गए। सभी छह हमलावरों ने मिलकर घर का दरवाजा तोड़ दिया और उमेश पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। यह हमला उमेश की पत्नी और 7 वर्षीय बेटे के सामने हुआ।

गंभीर रूप से घायल उमेश को हमलावर कार में डालकर कांचनवाड़ी–पैठण रोड की ओर ले गए। रास्ते में अचानक कार बंद हो गई। हमलावर कार से नीचे उतरे ही थे कि घायल उमेश मौका पाकर भाग निकले और पास की पुलिस चौकी पहुंच गए।

पुलिस ने तुरंत उन्हें घाटी अस्पताल भेजा। स्थिति गंभीर होने पर परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें 70 टांके लगाए गए और आईसीयू में उपचार जारी है।

दो आरोपी गिरफ्तार, चार फरार

पुलिस ने मुख्य आरोपी योगेश नंदू जाधव और उसके साथी दिनेश मेहर को कार (एमएच-18 एजे 7724) सहित गिरफ्तार कर लिया है। बाकी चार आरोपियों की तलाश जारी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामला एमआईडीसी वालुज पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामेश्वर गाडे के मार्गदर्शन में एपीआई सुषमा पवार और पीएसआई रावसाहब काकड़ कर रहे हैं।

Created On :   19 Nov 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story