- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- रिश्वतखोरी के मामले में दो...
Amalner News: रिश्वतखोरी के मामले में दो पुलिसकर्मी और एक आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार

Amalner News. शहर में एलपीजी गैस भरने के मामले में रिश्वत मांगने पर दो पुलिसकर्मियों और एक पंटर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
क्या था मामला
शिकायतकर्ता धुले रोड स्थित पाचपावली मंदिर के पास टपरी में एलपीजी सिलेंडर से कम्प्रेसर मशीन द्वारा वाहनों में गैस भरने का व्यवसाय करता है। अमलनेर पुलिस स्टेशन के दो कांस्टेबल अमोल पाटिल और जितेंद्र निकुंभे वहां पहुंचे और शिकायतकर्ता से हर महीने ₹15 हजार रुपए देने की मांग की। धमकी दी गई कि राशि न देने पर अवैध गैस भरने का मामला दर्ज किया जाएगा। शिकायतकर्ता ने 23 सितंबर को धुले स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान सौदेबाज़ी के बाद रिश्वत की रकम ₹12 हजार तय हुई।
एसीबी का जाल और गिरफ्तारी
तय समय पर शिकायतकर्ता ने बहादरपुर रोड स्थित पाचपावली मंदिर के सामने मिनाबाई ठाकरे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्वराज्य पान शॉप पर ₹12,000 की रकम पंटर उमेश बारी को दी। उसी समय एसीबी टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों अमोल पाटिल और जितेंद्र निकुंभे को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ अमलनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   24 Sept 2025 7:55 PM IST