Sambhaji Nagar News: धनंजय बोले - घोटाला मामले में अदालत से क्लीन चिट के बावजूद अब भी सजा भुगत रहा हूं, पंकजा ने कहा - बच्चों की थाली से रोटी न छीनी जाए

धनंजय बोले - घोटाला मामले में अदालत से क्लीन चिट के बावजूद अब भी सजा भुगत रहा हूं, पंकजा ने कहा -  बच्चों की थाली से रोटी न छीनी जाए
  • अब भी सजा भुगत रहा हूं: धनंजय मुंडे
  • अदालत से क्लीन चिट के बावजूद भुगत रहा
  • हमारे बच्चों की थाली से रोटी न छीनी जाएः पंकजा

Sambhaji Nagar News. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित) नेता पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे का दर्द एक बार फिर छलका है। मुंडे ने कहा कि घोटाले में क्लिनचिट मिलने के बावजूद अभी तक सजा भुगत रहा हूं। वे गुरुवार को दशहरे पर बीड में आयोजित चचेरी बहन मंत्री पंकजा मुंडे की रैली में बोल रहे थे। पिछले साल दिसंबर में मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम आने के बाद मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मुंडे पिछली एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री थे। वर्तमान सरकार में उनके पास एक अलग विभाग था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पहले जब मैं ‘मीडिया ट्रायल’ से गुजर रहा था, तो मेरी बहन और महायुति ने मेरा समर्थन किया था। कुछ लोगों ने मुझ पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अदालत का रुख किया। अदालत ने मुझे क्लीन चिट दे दी और याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया, लेकिन मैं अब भी सजा भुगत रहा हूं। आज मैं सिर्फ एक विधायक हूं, लेकिन मेरी बहन मंत्रिमंडल में हैं। वह प्रभावित किसानों के लिए अधिकतम सहायता दिलवाएंगी।

हमारे बच्चों की थाली से रोटी न छिनी जाएः पंकजा

दशहरा रैली को संबोधित करते हुए राज्य की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि मैं अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, हर जाति और पंथ के लिए लड़ूंगी। धनगर आरक्षण के लिए बैठे लोगों के साथ मैं भी बैठी रही। गोपीनाथ मुंडे ने मराठा आरक्षण का समर्थन किया था, इस लिए हमने भी मराठा आरक्षण का समर्थन किया है। मुंडे साहब ने कभी मराठा आरक्षण का विरोध नहीं किया, लेकिन हमारे बच्चों की थाली से रोटी न छिनी जाए। बस यही हमारी मांग है।

Created On :   3 Oct 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story