Sambhaji Nagar News: उद्योग मंत्री सामंत के निर्देश – गांव और खेतों में न घुसे बारिश का पानी, तुरंत करें उपाय

उद्योग मंत्री सामंत के निर्देश – गांव और खेतों में न घुसे बारिश का पानी, तुरंत करें उपाय
  • औद्योगिक वसाहत से जुड़ी बस्तियों और खेतों को अतिवृष्टि से बचाना प्राथमिकता
  • उद्योग मंत्री सामंत ने कुछ दिखा निर्देश दिए
  • खंडित बिजली आपूर्ति बहाल करने की जानकारी दी

Sambhaji Nagar News. मराठवाड़ा में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण औद्योगिक वसाहत से जुड़े गांवों और खेतों में पानी घुसने की घटनाएं सामने आई हैं। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उद्योग मंत्री उदय सामंत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे मामले दोबारा न हों, इसके लिए तत्काल और स्थायी उपाय किए जाएं। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सामंत ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के कारण आसपास के गांवों और खेती को नुकसान होना अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि बारिश के पानी के निकासी की उचित व्यवस्था तुरंत की जाए।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय

  • कामगार चौक से आंबेडकर चौक तक के रास्ते के लिए 16 करोड़ रुपए की मंजूरी।
  • रांजणगांव शेणपूंजी का 600 मीटर खराब रास्ता तत्काल सुधारने के आदेश।
  • वालूज एमआईडीसी–साजापुर मार्ग को मंजूरी।
  • औद्योगिक वसाहत से लगे हिस्सों में घुसने वाले बारिश के पानी के लिए तात्कालिक प्रबंधन के निर्देश।
  • खंडित बिजली आपूर्ति बहाल करने की जानकारी दी गई।
  • वालूज एमआईडीसी की पाइपलाइन बदलने का निर्णय – कार्य सिडको के सहयोग से होगा।
  • छत्रपति संभाजीनगर में टाटा संस्था के सहयोग से कौशल विकास केंद्र स्थापित होगा, जिससे लगभग 7,000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

Created On :   26 Sept 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story