- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- जलगांव
- /
- खेलो इंडिया स्कीम के तहत जलगांव के...
New Delhi News: खेलो इंडिया स्कीम के तहत जलगांव के दो एथलीट को दी जा रही सहायता

- जलगांव के दो खेलों इंडिया एथलीट को दी जा रही सहायता
- खेलो इंडिया स्कीम तहत सहायता
New Delhi News. केंद्र सरकार ने कहा है कि ‘खेलो इंडिया स्कीम’ के तहत महाराष्ट्र के जलगांव जिले को दो खेलों इंडिया एथलीटों (केआईए) को सहायता दी जा रही है, जिनमें से एक एथलेटिक्स और दूसरे साइकिलिंग के एथलीट हैं। केंद्रीय युवा और खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा सांसद स्मिता वाघ की ओर से पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया स्कीम के ‘खेलो इंडिया केंद्र और खेल अकादमियां’ घटक के तहत केआईएएस को मान्यता प्राप्त खेलों इंडिया अकादमियों में शामिल होने का विकल्प दिया जाता है और प्रशिक्षण व्यय, कोचिंग, प्रतियोगिता एक्सपोजर, शिक्षा, उपकरण सहायता, वैज्ञानिक सहायता आदि के लिए प्रति वर्ष 6.28 लाख रुपए की वित्तीय सहायता (जिसमें 1.20 लाख रुपए आउट ऑफ पॉकेट भत्ता) शामिल है) भी दी जाती है। मंडाविया ने कहा कि सरकार ने खेलो भारत नीति, 2025 की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य एक समावेशी और मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है, जहां जमीनी स्तर से ओलंपिक 2036 सहित ओलंपिक पोडियम तक की प्रतिभाओं का विकास हो सके।
Created On :   1 Dec 2025 8:26 PM IST












