Jalgaon News: सतपुड़ा में बारिश से बांध लबालब, मोर बांध 85% भरा - किसानों में खुशी

सतपुड़ा में बारिश से बांध लबालब, मोर बांध 85% भरा - किसानों में खुशी
  • मोर बांध 85% भरा
  • हरिपुरा व वद्री बांधों से पानी छोड़ा गया

Yawal News. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में लगातार बारिश से यावल तालुका के बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। मोर बांध 85% भर गया, नदी में 150.96 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हरिपुरा बांध और वद्री बांध स्पिलवे से बहने लगे। निम्बा देवी बांध 70% तक भर चुका है, जल्द ही ओवरफ्लो होने की संभावना है।

नागादेवी बांध अभी भी सूखा।

अब तक तालुका में 352 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो औसत से कम है। प्रशासन ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर नदी तल में प्रवेश न करें।

Created On :   5 Sept 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story