Jalgaon News: गुटखा तस्करी का भंडाफोड़, ट्रक से एक करोड़ से ज्यादा का माल किया जब्त

गुटखा तस्करी का भंडाफोड़, ट्रक से एक करोड़ से ज्यादा का माल किया जब्त
  • एलसीबी और मुक्ताईनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
  • ट्रक से 1.2 करोड़ का गुटखा जब्त

Jalgaon News. स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) और मुक्ताईनगर पुलिस ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुटखा तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने पीछा कर एक ट्रक से 1 करोड़ 2 लाख रुपये मूल्य का गुटखा जब्त किया।

कार्रवाई ऐसे हुई

गुप्त सूचना पर एलसीबी के राहुल गायकवाड़ ने मुक्ताईनगर पुलिस से संपर्क किया। पुरानाद फाटा पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध आयशर ट्रक (एमएच 40 सीडी 9358) दिखाई दिया। रोकने की कोशिश पर चालक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने सारोला फाटा पर ट्रक को पकड़ लिया।

जब्त माल

  • गुटखा : ₹1,02,03,460
  • ट्रक : ₹25 लाख
  • मोबाइल : ₹12,000

आरोपी

  • ट्रक चालक का नाम आशीष प्रिंस जायसवाल (देवास, म.प्र.)
  • ट्रक मालिक का नाम आशिक खान बुल्ला खान (नागपुर)

दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई में राहुल गायकवाड़ (वरिष्ठ निरीक्षक), आशीष अडसुल (निरीक्षक), उप-निरीक्षक जयेश पाटिल समेत पुलिस टीम के कई अधिकारी व जवान शामिल रहे।

Created On :   4 Sept 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story