Jalgaon News: बिजली के करंट से पांच लोगों की मौत, मृतकों में दो छोटे बच्चे भी शामिल

बिजली के करंट से पांच लोगों की मौत, मृतकों में दो छोटे बच्चे भी शामिल
  • जलगांव जिले की हृदयविदारक घटना
  • वन्यजीवों से सुरक्षा का प्रयास बना जानलेवा
  • करंट से पांच लोगों की मौत
  • डेढ़ साल की बच्ची बाल-बाल बची

Jalgaon News. जिले की एरंडोल तहसील के वरखेड़ी गांव में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। खेत में जंगली जानवरों को रोकने के लिए की गई तारबंदी में अवैध रूप से करंट छोड़ा गया था। इसी करंट की चपेट में आने से मजदूरी करने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। घटना बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है।

डेढ़ साल की बच्ची बाल-बाल बची

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरखेड़ी शिवार स्थित गट क्रमांक 21 के एक खेत में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से आया पावरा परिवार पिछले कई महीनों से रहकर मजदूरी कर रहा था। परिवार में दो महिलाएं, एक पुरुष और तीन बच्चे शामिल थे। बुधवार सुबह जब वे खेत में जा रहे थे, तभी तारबंदी में बह रहे करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:

विकास रामलाल पावरा (35)

सुमन विकास पावरा (30)

पवन विकास पावरा (8)

कंवल विकास पावरा (6)

वृद्ध महिला (नाम स्पष्ट नहीं)

हादसे में परिवार की डेढ़ वर्ष की बच्ची दुर्गा विकास पावरा सुरक्षित बच गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शॉक मशीन लगाने वाले खेत मालिक को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। रेड्डी के अनुसार, पावरा परिवार को तारबंदी में करंट छोड़े जाने की जानकारी नहीं थी। गौरतलब है कि इसी खेत में पहले भी करंट लगने से दो सुअरों की मौत हो चुकी थी।

Created On :   20 Aug 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story