Jalgaon News: जलगांव से नंदुरबार ले जाते समय दोंडाईचा के पास पुलिस की हिरासत से कैदी हुआ फरार

जलगांव से नंदुरबार ले जाते समय दोंडाईचा के पास पुलिस की हिरासत से कैदी हुआ फरार
  • पुलिस की सतर्कता पर सवाल
  • पुलिस की हिरासत से कैदी फरार हुआ
  • जलगांव से नंदुरबार ले जाते समय दोंडाईचा के पास हादसा

Jalgaon News. जिले से कैदियों को नंदुरबार जेल ले जाते समय आज दो कैदी पुलिस की पकड़ से फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धुलिया जिले की शिंदखेडा तहसील के दोंडाईचा के समीप धावड़े गांव के पास पुलिस का वाहन चाय के लिए रुका था। इसी दौरान दोनों शातिर कैदियों ने पुलिस को चकमा दिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

पुलिस की सतर्कता पर सवाल

दोंडाईचा, जो जिले के अभिभावक मंत्री जयकुमार रावल का गृहनगर भी है, वहाँ से कैदियों का इस तरह फरार होना पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है। घटना के बाद धुलिया जिले का पूरा पुलिस बल आरोपियों की तलाश में जुट गया है।

फरार कैदियों के फोटो और हुलिए वायरलेस नेटवर्क द्वारा तत्काल सभी संबंधित पुलिस थानों को भेजे गए हैं, और पुलिस टीमें सरगर्मी से उनकी खोज में लगी हैं।

Created On :   16 Nov 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story