- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- जलगांव
- /
- पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के घर चोरी,...
Jalgaon News: पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के घर चोरी, राजदार सीडी और पेन ड्राइव भी गायब - सियासी गलियारों में चर्चा

- खडसे का पुराना बयान याद आया, ‘समय आने पर सीडी जारी करूंगा’
- महत्वपूर्ण सीडी सुरक्षित स्थान पर रखी गई थीं
- कुछ सीडी एक पैकेट में रखी गई थीं, जो अब गायब हैं
Jalgaon News. पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के जलगांव स्थित आवास में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोर घर से कीमती गहनों के साथ कुछ सीडी और पेन ड्राइव भी ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की सूचना मिलते ही एकनाथ खडसे सोमवार को तुरंत जलगांव पहुंच गए और अपने शिवराम नगर स्थित घर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ उन कमरों का मुआयना किया जहां से सामान चोरी हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने ऊपरी मंजिल पर स्थित बेडरूम से कुछ सीडी और एक पेन ड्राइव चुरा ली हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये वही सीडी हैं जिनका उल्लेख खडसे पहले कई बार सार्वजनिक मंचों पर कर चुके हैं।
‘समय आने पर सीडी जारी करूंगा’ — खडसे का पुराना बयान याद आया
भाजपा छोड़ने के बाद खडसे ने कई मौकों पर कहा था कि उनके पास कुछ महत्वपूर्ण सीडी हैं और “समय आने पर मैं उन्हें सार्वजनिक करूंगा।” इसी कड़ी से जुड़ी सीडी और पेन ड्राइव चोरी होने की खबर ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
खडसे ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने अपने बेडरूम की अलमारी में रखी सीडी की जांच की। कुछ सीडी एक पैकेट में रखी गई थीं, जो अब गायब हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “महत्वपूर्ण सीडी सुरक्षित स्थान पर रखी गई थीं।”
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
सूत्रों के मुताबिक, चोरी के दौरान चोर सीधे खडसे के बेडरूम में पहुंचे और वहीं से सीडी और पेन ड्राइव लेकर चले गए। यह तथ्य जांच एजेंसियों के लिए गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है कि चोरों को घर की बनावट और वस्तुओं की सटीक जानकारी कैसे थी। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि क्या चोरी का उद्देश्य केवल गहनों की लूट थी या कुछ और?
खडसे की पुरानी चेतावनी फिर चर्चा में - ‘ईडी उनके पास, सीडी हमारे पास
भाजपा से अलग होने के बाद एकनाथ खडसे ने तत्कालीन भाजपा नेता गिरीश महाजन पर निशाना साधते हुए कहा था “अगर उनके पास ईडी है, तो हमारे पास सीडी है।” अब उनके घर से सीडी और पेन ड्राइव की चोरी होने पर यह पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी के पीछे किसी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा। घटना के बाद जलगांव और मुंबई दोनों जगहों पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
Created On :   29 Oct 2025 8:00 PM IST













