- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- समयबद्ध, पारदर्शी और किसान-केंद्रित...
New Delhi News: समयबद्ध, पारदर्शी और किसान-केंद्रित हो योजनाओं का क्रियान्वयन - शिवराज

- किसानों को नुकसान न हो
- जागरूकता अभियान चलाएं
- किसान-केंद्रित हो योजनाओं का क्रियान्वयन
New Delhi News. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में यहां राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के निदेशक मंडल की 33वीं बैठक आयोजित हुई। इस दौरान शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी और किसान-केंद्रित हो तथा किसानों को सब्सिडी भी समय पर दी जाए, इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आना चाहिए.
यह भी पढ़े -एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो 2026 का होगा आयोजन, मराठवाड़ा के औद्योगिक विकास के लिए फायदेमंद
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने फ्लैगशिप कार्यक्रमों व एनएचबी की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि योजनाओं से, समान रूप से सभी राज्यों में हमारे छोटे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचना चाहिए, उनकी आय बढ़नी चाहिए, विशेषकर पूर्वोत्तर के राज्यों के किसानों को भी फायदा मिलना चाहिए। साथ ही, शिवराज सिंह ने किसानों के हित में, जल्दी खराब होने वाले बागवानी उत्पादों के संबंध में विशेष रणनीति बनाने पर जोर दिया, ताकि इनकी सेल्फ लाइफ बढ़े। किसानों को नुकसान नहीं हो और नुकसान से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएं।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने बागवानी क्षेत्र की उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने हेतु कई रणनीतिक सुझाव दिए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री, फसलोत्तर प्रबंधन, उत्पादकता वृद्धि पर विशेष ध्यान देने को कहा। शिवराज सिंह ने कहा कि पूरे समन्वय के साथ किसानों को बाजार, कोल्ड-चेन नेटवर्क और मूल्य संवर्धन के अवसरों से जोड़ने वाली व्यवस्था को सुदृढ़ करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसानों के फायदे के लिए एनएचबी राज्यवार, क्षेत्रवार रोडमैप बनाकर पूरी ताकत से श्रेष्ठ कार्य करें।
Created On :   4 Dec 2025 5:36 PM IST












