मध्यप्रदेश: बीएसएनएल ने जबलपुर-मैहर-छिन्दवाड़ा की संपत्तियां खरीदने मप्र सरकार को दिया ऑफर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने बीएसएनएल की मप्र के विभिन्न जिलों में स्थित 56 अचल सम्पत्तियों को खरीदने का ऑफर दिया है। यह सम्पत्तियां मप्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम और स्थानीय निकाय भी खररीद सकते हैं।
इसकी सूची बीएसएनएल ने अपनी वेबसाईट पर डाल दी है। इसमें वे अचल सम्पत्तियां भी दी गई हैं जिन्हें मप्र सरकार किराये पर भी ले सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार बीएसएनएल की देशभर में स्थित सरप्लस अचल सम्पत्तियां का मुद्रीकरण यानि मोनेटाईजेशन कर रहा है। सभी सम्पत्तियां व्यवसायिक दर पर दी जायेंगी। मप्र के सभी विभागों को इसकी सूचना राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग ने जारी कर दी है।
यह भी पढ़े -24 नप और नपं का चुनाव टलने से पक्ष-विपक्ष सब नाराज, राज्य चुनाव आयोग पर भड़के मुख्यमंत्री
बीएसएनएल द्वारा बेची जाने वाली सम्पत्तियों में जबलपुर जिले के बरेला गांव में स्थित टेलीकाम प्लाट, अर्बन क्षेत्र में मिलोनीगंज में स्थित टेलीकाम कम्पाउण्ड, अम्बेडकर नगर में स्थित टेलीकाम कम्पाउण्ड, कृषि उपज मंडी कालोनी और विजय नगर स्थित प्लाट, राईट टाऊन की टेलीकाम फैक्ट्री, सिविल लाईन्स में संचार विकास भवन शामिल हैं। जबकि सतना जिले में कोलगांव ग्राम में स्थित टेलीकाम क्वाटर्स, मैहर जिले के पकरिया ग्राम में स्थित माईक्रोवेव रिपीटर स्टेशन तथा छिन्दवाड़ा जिले के तामिया ग्राम में स्थित टीई कम्पाउण्ड चावलपानी भी शामिल है।
Created On :   2 Dec 2025 2:24 AM IST














