- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- एस्ट्रो-टूरिज्म डेस्टिनेशन के लिए...
MP News: एस्ट्रो-टूरिज्म डेस्टिनेशन के लिए प्रदेश में बनेंगे 15 एस्ट्रो विलेज, छिंदवाड़ा के 3 और बालाघाट के 2 गांव शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र पर्यटन बोर्ड प्रदेश में एस्ट्रो विलेज (खगोल गांव) बनाने जा रहा है। बोर्ड ने गांवों का चयन कर टेंडर निकाल दिया। अिधकांश एस्ट्रो विलेज पूर्वी मप्र के हैं। छिंदवाड़ा के चिमटीपुर-बीजढ़ाना, धुसावनी, कजरा गांव शामिल है। छिंदवाड़ा ही अकेला ऐसा जिला है, जिसके 3 गांवों का एस्ट्रो विलेज के रुप में चयन किया गया है। बालाघाट के केरा-पिपरा टोला और मुकी-लगमा गांवों का भी चयन किया गया है। इसके अलावा दमोह के रिचकुड़ी, पन्ना का मनोर, मंडला के चौगान, अनूपपुर के उमरगोहान, सिंगरौली के मढ़ा, उमरिया का रांछा-ढोबा, सिवनी का बरेलीपुर कोहाका, धार का ज्ञानपुरा, नर्मदापुरम का चेढ़का ढाबा, बैतूल का बज्जरवाड़ा-बांछा का चयन किया गया है। इन गांवों में चांद-तारों और अन्य ग्रह-नक्षत्रों को देखने के लिए पर्यटन की गतिविधियों के लिए चुना गया है। यहां एस्ट्रो विलेज का डेवलपमेंट किया जाएगा। खगोल गांवों के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ना और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़े -जबलपुर, महाकौशल का बड़ा केंद्र, युवाओं के कौशल प्रशिक्षण और रोजगार सृजन हेतु दिया जाए विशेष ध्यान
इसके लिए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मप्र की एस्ट्रो-टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जाएगी। इसके लिए पर्यटन बोर्ड एजेंसियों का चयन करेगा और चयनित एजेंसियों के जरिए इन गांवों में एस्ट्रो एक्टिविटी शुरु की जाएगी। इन गांवों का चयन प्रदूषण रहित होने के कारण चयन किया गया है, ताकि यहां एस्ट्रो एक्टिविटी ठीक से हो सके। टेंडर के बाद चयनित एजेंसियां एस्ट्रो विलेज कॉन्सेप्ट के हिस्से के तौर पर किए जाने वाले एस्ट्रो एक्टिविटी सेट को फाइनल करेगी।
होंगे स्कूल आउटरीच प्रोग्राम
पर्यटन बोर्ड प्रस्तावित अप्रूव होने वाली एक्टिविटी के लिए फंड भी देगा। चयनित एजेंसी अपने स्तर पर एस्ट्रो एक्टिविटी के लिए आवश्यक इक्विपमेंट जैसे, टेलिस्कोप, स्काईव्यूइंग प्लेन, प्रोजेक्शन/इंटरप्रेन्योरशिप आिद खरीदने और एस्ट्रो विलेज इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप करेगी। चुने गए एस्ट्रो विलेज/टूरिज्म विलेज में एस्ट्रो विलेज डेवलप करने, ऑपरेशन और मार्केटिंग के लिए एजेंसियों को एम्पैनल भी करेगी। चयनित एजेंसी लोकल युवाओं और कम्युनिटी मेंबर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएगी ताकि उन्हें एस्ट्रो-गाइड, फैसिलिटेटर और सर्विस प्रोवाइडर के रुप में तैयार किया जा सके। इनके प्रमोशन के लिए एक मार्केट डेवलपमेंट और प्रमोशन स्ट्रैटेजी भी बनेगी, जिसमें ब्रोशर, पैम्फलेट, सोशल मीडिया कैंपेन और दूसरा प्रमोशनल मटीरियल आिद शामिल रहेगा। इसमें लोकल होटल मालिकों, होमस्टे और ट्रैवल एजेंट के साथ मिलकर वीकेंड और पीक टूरिज्म सीजन में एस्ट्रो इवेंट से जोड़ा जाएगा। एस्ट्रोनॉमी और डार्कस्काई प्रिजर्वेशन पर स्कूल आउटरीच प्रोग्राम, वर्कशॉप और अवेयरनेस कैंपेन चलाएं जाएंगे। प्रकाश प्रदूषण को कम करने और प्राकृतिक रात में आकाशीय संसाधनों को संरक्षित करने के लिए स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर डार्क-स्काई अभियान शुरू भी करने की योजना है।
Created On :   1 Dec 2025 10:50 PM IST













