Jabalpur News: 8 साल से पुणे जाने वाले भरपूर यात्री फिर भी दौड़ा रहे स्पेशल ट्रेन

8 साल से पुणे जाने वाले भरपूर यात्री फिर भी दौड़ा रहे स्पेशल ट्रेन
यात्रियों को महंगी टिकट मिल रही, सीट के लिए भी होती है जद्दोजहद

Jabalpur News: जबलपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों की संख्या भरपूर है। इसके बाद भी जबलपुर से कोई सीधी ट्रेन पुणे के लिए नहीं है। बमुश्किल एक ट्रेन स्पेशल चलती है वह भी सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को। इस ट्रेन में भी महंगी टिकट लेने के बाद कंफर्म सीट के लिए यात्रियों को जद्दोजहद करनी पड़ती है। रेलवे प्रशासन को पता है कि इस रूट पर ट्रेन की डिमांड है और यात्री भी पर्याप्त मिल रहे हैं फिर भी 8 साल से यह स्पेशल ट्रेन दौड़ाई जा रही है। हर महीने इस ट्रेन की तारीख बढ़ा दी जाती है।

जबलपुर से पुणे के लिए गाड़ी संख्या 02132 ट्रेन स्पेशल के नाम पर ही दौड़ रही है। सीधी ट्रेन होने के कारण यात्री महंगी टिकट ले लेते हैं। यही नहीं स्पेशल ट्रेन है तो इसकी लेटलतीफी पर भी कोई सवाल-जवाब नहीं होते हैं। वैसे तो यह ट्रेन हर रविवार को जबलपुर से दोपहर 1:50 बजे छूटती है और अगले दिन सुबह 6:25 बजे पुणे पहुंचती है लेकिन ज्यादातर यह ट्रेन लेट भी हो जाती है। इस ट्रेन की खासियत यह है कि 8 साल में हमेशा इसमें टिकट के लिए वेटिंग रही है फिर भी न जाने क्यों इसे रेग्युलर नहीं किया गया। जनप्रतिनिधि अगर चाहें तो थोड़े से प्रयास से पुणे के लिए ट्रेन शुरू हो सकती है या इस स्पेशल ट्रेन को ही रेग्युलर किया जा सकता है इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

कई जिलों के यात्री इस पर निर्भर

छात्रों के साथ ही पुणे में नौकरी करने वाले युवा इस ट्रेन से सफर करते हैं। इसके अलावा उनके परिजनों को भी आना-जाना रहता है। एकमात्र सीधी ट्रेन होने से जबलपुर के साथ ही आसपास के जिले के यात्री भी इस पर निर्भर हैं। यही वजह है कि इस ट्रेन में सीट के लिए लोग परेशान रहते हैं। वहीं पुणे से यह ट्रेन सोमवार को पूर्वाह्न चलकर मंगलवार की सुबह जबलपुर पहुंचती है तब भी यही स्थिति रहती है।

एक ट्रेन चली पर वह भी रीवा से

जबलपुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग हो रही थी। नई ट्रेन शुरू भी हुई लेकिन वह रीवा से हडपसर के बीच शुरू हुई है वह भी सप्ताह में एक दिन। यह ट्रेन जबलपुर होकर चलती है लेकिन इस ट्रेन में भी जबलपुर का कोटा बहुत कम है इससे कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। वहीं यह ट्रेन भी गोंदिया नागपुर होकर जाती है जिससे इसका सफर 27 से 28 घंटे में पूरा होता है जिसके कारण भी यात्रियों को परेशानी होती है।

सिर्फ एक नियमित ट्रेन

पुणे के लिए जबलपुर होकर सिर्फ एक नियमित ट्रेन है वह भी सुपौल से चलती है। सुपौल से आने वाली यह ट्रेन बिहार एवं उत्तर प्रदेश के स्टेशनों से पूरी तरह पैक हो जाती है। इसमें जबलपुर से रिजर्वेशन मिलने का चांस बहुत कम रहता है। इसमें यात्रियों का दबाव देखते हुए वर्तमान में दानापुर-पुणे के बीच नियमित रूप से एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है लेकिन यह भी आगे के स्टेशनों से ही पैक हो जाती है। उत्तर प्रदेश एवं बिहार से आकर जबलपुर होते हुए पुणे तक जाने वाली 6 साप्ताहिक ट्रेनें हैं, लेकिन इन ट्रेनों में भी जबलपुर से कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल रहता है।

Created On :   1 Dec 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story