Jabalpur News: जबलपुर, महाकौशल का बड़ा केंद्र, युवाओं के कौशल प्रशिक्षण और रोजगार सृजन हेतु दिया जाए विशेष ध्यान

जबलपुर, महाकौशल का बड़ा केंद्र, युवाओं के कौशल प्रशिक्षण और रोजगार सृजन हेतु दिया जाए विशेष ध्यान
मध्यप्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार सृजन विषय पर विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने किए प्रश्न

Jabalpur News: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आरंभ सोमवार से हुए जिसमें जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने प्रश्नों के माध्यम से सरकार से सवाल किए, विधायक डॉ पाण्डेय के प्रश्न प्रमुख रूप से तकनीकी शिक्षा ,कौशल विकास एवं रोजगार,खेल एवं युवा कल्याण से जुड़े विषयों से संबंधित रहे।

विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने सदन में जोर देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार सृजन हेतु शासन के द्वारा प्रोत्साहन एवं उसके आगामी क्रियान्वयन की क्या योजना है एवं महाकौशल के केंद्र बिंदु जबलपुर में युवाओं के लिए इसके प्रशिक्षण के लिए और संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया डॉ पाण्डेय ने कहा कि युवाओं का सरकार के प्रति बहुत ही सकारात्मक रुझान है एवं बेहद आशान्वित होकर शासन की ओर देखते हैं चूंकि जबलपुर में युवाओं की संख्या अत्यधिक है और महाकौशल का केंद्र होने के कारण भी आस पास के भी युवाओं का जुड़ाव सदैव रहता है इसलिए आगामी समय में प्रशिक्षण हेतु युवाओं की संख्या को बढ़ाए जाने की महत्ती आवश्यकता है जिस पर कौशल विकास मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि जबलपुर क्षेत्र के युवाओं का विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा एवं विधायक जी द्वारा प्रशिक्षण के लिए संख्या बढ़ाने पर विशेष रूप से आगामी समय में कार्य किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु अवसर मिले, केंद्र एवं राज्य सरकारों के माध्यम से जबलपुर में अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हों इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष में और बेहतर रूप से कार्य किया जाएगा।

विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने कौशल विकास एवं रोजगार के विषय में जानकारी मांगी कि प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब तक कितने युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है एवं विशेषकर जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा में इसका क्या प्रभाव रहा है, प्रदेश में संचालित कौशल विकास केंद्रों की संख्या एवं उनमें प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की संख्या, प्रशिक्षण के उपरांत उनमें से कितनों को स्व रोजगार तथा नियोजित रोजगार के विषय में जानकारी एवं आने वाले वर्ष हेतु शासन की तैयारी की जानकारी मांगी।

जिस पर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के द्वारा अब तक मध्यप्रदेश में अब तक कुल 47856 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जबलपुर जिले में कुल 1832 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश में अब तक कुल 25478 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जबलपुर जिले में 1941 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब तक मध्यप्रदेश में 34780 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है तथा जबलपुर में 498 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।आने वाले वित्तीय वर्ष 2025 26 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

डॉ पाण्डेय ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रश्न किया कि प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु शासन द्वारा अकादमियों,प्रशिक्षण केंद्रों, छात्रवृत्ति योजनाओं एवं जबलपुर क्षेत्र में इसके माध्यम से लाभ ले रहे खिलाड़ी, जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा में इससे जुड़े खेल मैदानों और केंद्रों के उन्नयन हेतु शासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी मांगी।

जिस पर जवाब देते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि विगत दो वर्षों में जबलपुर के 309 खिलाड़ी ख़ेलवृति से लाभान्वित हुए हैं एवं जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत स्थित रानी दुर्गावती खेल परिसर में हाकी एवं सिंथेटिक टर्फ की पुनर्स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

डॉ अभिलाष पाण्डेय ने तकनीकी शिक्षा विभाग से पूछा कि प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में नवीन तकनीक विषयों जैसे आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस,ड्रोन टेक्नोलॉजी एवं इलैक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु क्या कदम उठाए गए हैं तथा जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा में इनका क्रियान्वयन किस स्थिति में है,महाकौशल के केंद्र बिंदु जबलपुर को इसका हब बनाने हेतु शासन की क्या योजना है।

तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जवाब देते हुए बताया कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 2021 से आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस एवं मेक्ट्रेनिक्स इंजीनियरिंग संचालित है जिसमें प्रशिक्षण की आवश्यकताओं तकनीकी उपकरण अखिल भारतीय तकनीक परिषद नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है।

Created On :   1 Dec 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story