- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक ही अवधि में यात्रा भत्ता के हो...
Jabalpur News: एक ही अवधि में यात्रा भत्ता के हो रहे थे दोहरे भुगतान

Jabalpur News: छठवीं बटालियन में टीए घोटाले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में पता चला कि यात्रा भत्ता के भुगतान में इस कदर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था कि एक ही अवधि में दोहरे भुगतान हो रहे हैं। फर्जीवाड़ा करने वाले पोर्टल पर गलत जानकारी लोड करते थे। जिन बिलों का भुगतान किया गया उनमें न तो यात्रा की तिथि रहती थी न ही आवक-जावक नंबर अंकित होता था।
जानकारी के अनुसार टीए फर्जीवाड़े मामले में स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल की जांच में खुलासा हुआ कि जिन 12 जवानों के खातों को फ्रीज किया गया है उनके द्वारा जो बिल अपलोड किए गए वे सभी बिल की कॉपी ब्लैक एंड वाइट अपलोड की गई थी, वहीं बिलों की राशि कम होने के कारण किसी की नजर नहीं पड़ती थी और एक ही तिथि में दोहरी यात्राओं के बिलों का भुगतान करा लिया जाता था। बटालियन के आहरण-संवितरण अधिकारी की भूमिका भी संदेह के दायरे में नजर आ रही है और मामले की जांच के लिए गठित टीम द्वारा अधिकारी से भी पूछताछ की जा रही है।
विभागीय जांच के बाद सामने आई थी गड़बड़ी
जानकारों के अनुसार छठवीं बटालियन में टीएम फर्जीवाड़े का खुलासा विभागीय जांच में हुआ था। इसके बाद एक जवान अभिषेक झारिया के खाते में यात्रा भत्ता की करीब 55 लाख की राशि व नीतेश पटेल के खाते में 30 लाख से अधिक की राशि निजी खाते में जमा कराए जाने का पता चला था। इस मामले में अभिषक झारिया ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल ने जांच की तो एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों के इस फर्जीवाड़े में शामिल होने का खुलासा हुआ था।
Created On :   1 Dec 2025 7:14 PM IST












