Jabalpur News: सिकमी, बंटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों की भूमि का होगा सत्यापन

सिकमी, बंटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों की भूमि का होगा सत्यापन
कलेक्टर ने दिए 12 दिसम्बर तक पूरी कार्रवाई करने के निर्देश

Jabalpur News: अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं उप वन मंडलाधिकारियों को समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज बेचने के लिए पंजीकृत सिकमी, बंटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों का 12 दिसम्बर तक सत्यापन करने के निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने दिये हैं।

जिलों में ई-उपार्जन पोर्टल पर सिकमी, बंटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों के अनुबंध दस्तावेज अपलोड नहीं पाए जाने पर फर्जी पंजीयन की आशंका को देखते किसानों का सत्यापन पंजीयन केंद्रवार खाद्य, सहकारिता और राजस्व विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित करने कहा गया है। संयुक्त दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन और कलेक्टर के अनुमोदन के बाद ही ई-उपार्जन पोर्टल पर डीएसओ लॉगिन से इसे अपडेट किया जाएगा।

15 दिसम्बर तक नहीं खरीदी जाएगी धान -

सोमवार एक दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया शुरू हो रही है लेकिन सिकमी, बंटाईदार और वन पट्टाधारी श्रेणी के पंजीकृत किसानों से फिलहाल धान की खरीदी नहीं होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को ऐसे किसानों से 15 दिसम्बर तक धान का उपार्जन नहीं करने के निर्देश दिये हैं।

Created On :   1 Dec 2025 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story