मध्यप्रदेश: आईएएस वर्मा के बयान के खिलाफ सड़कों पर उतरा जेन-जी, पुतला दहन, एफआईआर और निलंबन की मांग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान के खिलाफ विरोध जारी है। शनिवार को भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने में जेन- जी ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संतोष वर्मा के पुतले को गधे पर बैठाकर घुमाया गया। विरोध के तौर पर पुतले की जूते-चप्पलों से पिटाई भी की और जलाया गया।
प्रदर्शनकारी आशीष शर्मा ने कहा कि यह मामला केवल एक समाज नहीं, बल्कि प्रदेश की सभी बहन-बेटियों के सम्मान से जुड़ा हुआ है। इसलिए दोषी अधिकारी पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर निलंबन आवश्यक है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि आईएएस संतोष वर्मा के बयान पर पूरे सवर्ण समाज में आक्रोश है, लेकिन भाजपा के ब्राह्मण नेता चुप्पी साधे बैठे हैं। क्या उनका जमीर खत्म हो गया है। जब एक समाज की बहन-बेटियों के सम्मान पर चोट पहुंचाई जा रही है, तब भाजपा नेता सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे। प्रदेश में ऐसी अभद्र मानसिकता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े -‘लंबे अंधेरे के बाद उगते सूरज’, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के नए सभापति का खास अंदाज में किया स्वागत
जेन जेड ने चेतावनी दी है कि अगर संतोष वर्मा पर कार्रवाई नहीं होती तो वो खुद वर्मा को घर से बाहर निकालकर गधे पर बैठाएंगे। पूरे प्रदेशभर में जुलूस निकालेंगे।
Created On :   2 Dec 2025 2:09 AM IST














