मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना...अब क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ 50 हजार तक लोन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (पीएमएसएनवाय) के योजना के तहत अब हितग्राहियों को क्रेडिट कार्ड का भी लाभ मिलेगा। पीएमएसएनवाय के तीसरे फेज में स्ट्रीट वेंडरों को जल्द ही क्रेडिट कार्ड के साथ 50000 रुपए तक का लोन मिलेगा। 2025 के आखिर तक 30,000 रुपये की मैक्सिमम लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड आ जाएगा। कार्ड का इस्तेमाल लिमिटेड जगह के लिए होगा।
वेंडर को ध्यान रखना होगा कि इसका इस्तेमाल शराब या दूसरी प्रतिबंधित चीज़ों में उपयोग न किया जाए। स्कीम के लिए एप्लीकेशन शहर भर के वार्ड ऑफिस में जाएंगे। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि योजना का लाभ वेंडरों को मिला है। अब वेंडर्स को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और ग्रोथ का मौका मिलेगा। पीएमएसएनवाय जून 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लॉन्च हुई थी। स्कीम ने स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी रोजी-रोटी फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए 10,000 रुपये का लोन दिया था। अब, आने वाले तीसरे फेज़ के शुरू होने के साथ, बेनिफिशियरीज़ जल्द ही एक नए क्रेडिट कार्ड फैसिलिटी का लाभ उठाएंगे।
यह भी पढ़े -सीजेआई और कानून मंत्री ने जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल में दुनिया के सबसे बड़े 'मूट कोर्ट' का उद्घाटन किया
इनका कहना है
“नई गाइडलाइंस के तहत, हितग्राहियों को बैंक ज़्यादा लोन अमाउंट दे रहे हैं। जल्द ही तीसरा फेज़ शुरू होगी। जिसमें क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ 50,000 रुपये तक का लोन देंगे।” - हर्षित तिवारी, एडिशनल कमिश्नर बीएमसी
Created On :   2 Dec 2025 2:17 AM IST













