Mumbai News: मुंबई के बाद अब बहरीन में इकट्ठा होगा पवार परिवार

मुंबई के बाद अब बहरीन में इकट्ठा होगा पवार परिवार
अजित पवार के बेटे जय की शादी

Pune News महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गजों से भरे पड़े पवार परिवार में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। अब उपमुख्यमंत्री व राकांपा (अजित) के अध्यक्ष अजित पवार और सांसद सुनेत्रा पवार के छोटे बेटे जय पवार विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।

जय का विवाह ऋतुजा पाटील के साथ 5 दिसंबर को बहरीन में होने वाला है। इससे पहले अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार का विवाह समारोह हाल ही में मुंबई में हुआ। इस दौरान शरद पवार समेत पूरा पवार परिवार एक साथ दिखाई दिया। पवार परिवार के महत्वपूर्ण समारोह अब तक बारामती या पुणे में होते रहे हैं। हाल ही में 2 दिसंबर को अजित पवार के भतीजे युगेंद्र की शादी मुंबई के जियो सेंटर में हुई थी। इसके बाद अब जय का विवाह समारोह सीधे देश के बाहर हो रहा है।

जय और ऋतुजा की शादी का उत्सव चार दिन का होगा। जानकारी है कि इस समारोह के लिए केवल 400 खास मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है, जिसमें पवार परिवार और करीबी लोग शामिल हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के फिलहाल दो गुट हो गए हैं, लेकिन पारिवारिक कार्यक्रमों में शरद पवार सहित सभी पवार परिवार के सदस्य राजनीति को एक तरफ रखकर एक साथ आते हैं।


Created On :   4 Dec 2025 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story